देखिए video: दिल्ली पुलिस में होने की दिखा रहा था तड़ी, हरिद्वार पुलिस की कांस्टेबल ने सिखाया सबक, चालान भी काटा

हरिद्वार : परिवार संग हरिद्वार गंगा नहाने आया एक शख्स हरिद्वार की महिला कांस्टेबल से भीड़ गया। उसने खुद को दिल्ली पुलिस को पोर्टेबल बताते हुए बड़ी दिखाई तो हरिद्वार की ट्रैफिक पुलिस ने भी उसे मजा चखाया।

मामला कनखल के विश्वकर्मा घाट का है। चार धाम होने के कारण हरिद्वार में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रह हैं जिससे जाम की स्थिति बनी हुई है। लोग जहां जहां वाहन खड़े कर दे रहे हैं जिससे जाम लग रहा है जिसके खिलाफ पुलिस अभियान भी चला रही है और चालान काट रही है।

सोमवार को अपने परिवार के साथ दिल्ली से नहाने आए एक युवक ने अपनी कार नो पार्किंग ज़ोन में सड़क पर खड़ी कर दी और परिवार के साथ गंगा नहाने चला गया। मौके पर पहुंची यातायात पुलिस ने इस कार का चालान काटना चाहा तो अमित सिंह नाम के युवक ने खुद को दिल्ली की यातायात पुलिस का सिपाही बताते हुए जमकर बवाल काटा। हंगामा बढ़ते देख मौके पर अन्य पुलिसकर्मी भी पहुंच गए। इस दौरान खुद को दिल्ली पुलिस का कांस्टेबल बताते हुए अमित कुमार नाम के इस युवक ने महिला कांस्टेबल के साथ जमकर अभद्रता की।

जिसके बाद उसका चालान भी काटा गया और उसी के साथ दिल्ली पुलिस के अधिकारियों को इस मामले की जानकारी देने की बात भी कही गई और शिकायत करने की भी बात की गई।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *