देहरादून – चैंपियन को गुर्जर समाज द्वारा समर्थन के देने के बाद अब उमेश कुमार को समर्थन देने के लिए ब्राह्मण समाज भी आगे आ गया है । आज 31 जनवरी को ब्राह्मण समाज के लोगों ने एक बैठक बुलाई थी जिसमें उमेश कुमार भी बैठक में शामिल होना था।
उमेश कुमार बैठक में शामिल होने के लिए निकले थे लेकिन डोईवाला टोल प्लाजा में उनको पुलिस द्वारा रोक दिया गया इस दौरान उनकी पत्नी के साथ मौजूद रही.
खानपुर से विधायक उमेश कुमार का कहना है कि देशभर से उनके समर्थक बैठक में पहुंच रहे थे और अगर उनका नेता ही न पहुंचे तो यह गलत है लेकिन टोल प्लाजा में पुलिस वालों ने पहले ही रोक दिया गया है जबकि यह बैठक शांतिपूर्वक होनी थी.
इस मौके पर उनके साथ मौजूद उनकी पत्नी सोनिया शर्मा ने कहा कि यह बैठक शांतिपूर्ण ढंग से होने जा रही थी जिसमें वह शामिल होने जा रहे थे लेकिन पुलिस द्वारा उनको रोक दिया गया है जो कि गलत है।वह किसी भी प्रदर्शन और विरोध के लिए बैठक में शामिल होने नहीं जा रहे थे बल्कि शांति बनाए रखने का संदेश देने के लिए बैठक में शामिल होने जा रहे थे।