उत्तराखंड से बड़ी खबर है। यहां एलआईयू दरोगा और हेड कांस्टेबल घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किए गए हैं। दोनों दो हजार रुपये की घूस लेते हुए गिरफ्तार किए गए हैं। शिकायतकर्ता ने 18 जुलाई को पासपोर्ट वेरिफिकेशन के नाम पर रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसकी जांच में मामला सही पाया गया। इसके बाद विजिलेंस की ट्रैप टीम ने दोनों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
हल्द्वानी विजिलेंस ट्रैप टीम ने उप निरीक्षक, सौरभ राठी और हेड कान्सटेबल गुरप्रीत सिंह, अभिसूचना शाखा कार्यालय रामनगर को शिकायतकर्ता से उसके पासपोर्ट वेरिफिकेशन की रिपोर्ट लगाने की एवज में 2,000/ रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
आरोपी की गिरफ्तारी के बाद सतर्कता अधिष्ठान देहरादून की टीम द्वारा अभियुक्त के आवास की तलाशी व अन्य स्थानों पर चल-अचल सम्पत्ति के सम्बन्ध में पूछताछ कर रही है। सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री हैल्पलाइन नम्बर-1064 एवं व्हाट्सएप नम्बर 9456592300 पर सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के विरूद्ध अभियान में निर्भीक होकर सूचना दे सकते हैं।