Home / बड़ी खबर / तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर आ रहे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर आ रहे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के बाद अब देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 25 जून से तीन दिवसीय दौरे पर नैनीताल आ रहे हैं। इसके लिए जिला प्रशासन और पुलिस महकमा पूरी तरह से अलर्ट है। अभी से ही पुलिस ने कमर कस ली है और सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया जा रहा है।

सोमवार को पुलिस अधिकारियों की एक उच्चस्तरीय बैठक और सुरक्षा ब्रीफिंग का आयोजन किया गया, जिसमें आईजी लॉ एंड ऑर्डर श्री नीलेश आनंद भरणे, एसएसपी नैनीताल समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में सुरक्षा मानकों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।.

इस दौरान आईजी भरणे ने बताया कि उपराष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए तीन कंपनी पीएसी, एक कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स, इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी), एटीएस और ड्रोन सर्विलांस जैसे आधुनिक संसाधनों की मदद ली जा रही है। संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है और सुरक्षा व्यवस्था की लगातार निगरानी की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉 हल्द्वानी (बड़ी खबर) :- कल से 3 दिन बंद रहेगी नैनी-दून जनशताब्दी…..👇👇👇

उपराष्ट्रपति श्री धनखड़ अपने दौरे के दौरान कुमाऊं विश्वविद्यालय की फैकल्टी से संवाद करेंगे तथा शेरवुड कॉलेज में विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे। इन कार्यक्रमों के मद्देनज़र सुरक्षा एजेंसियां विभिन्न स्थलों पर रिहर्सल और सुरक्षा जांच में जुटी हैं।

यह भी पढ़ें 👉 हल्द्वानी पहुंचते ही मुख्यमंत्री ने सबसे पहले सुशीला तिवारी पहुंचकर घायलों का जाना हाल, अस्पताल प्रशासन को बेहतर उपचार देने के निर्देश दिए

प्रशासन का प्रमुख उद्देश्य उपराष्ट्रपति के सभी कार्यक्रमों को शांतिपूर्ण और गरिमामय ढंग से संपन्न कराना है। इसके लिए यातायात व्यवस्था, ठहराव स्थल, सभास्थल और अन्य सुविधाओं को दुरुस्त किया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन, पुलिस विभाग और विश्वविद्यालय प्रबंधन मिलकर तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *