देहरादून SSP की अधिकारियों के साथ अहम बैठक, हादसे संभावित स्थानों को चिन्हित कर उन जगहों पर नियुक्त किया जायेगा अतिरिक्त पुलिस बल, 2 इन्टरसेप्टर वाहन भी रहेंगे

देहरादून : यातायात व्यवस्था के प्रभावी संचालन के लिए देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक की। एसएसपी ने कहा कि रैश ड्राइविंग और ड्रंक एंड ड्राइव के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही के लिए रात में थाना पुलिस के अतिरिक्त यातायात पुलिस के 02 इन्टरसेप्टर वाहन नियुक्त रहेंगी। दुर्घटना संभावित स्थानों को चिन्हित कर उक्त स्थानों पर नियुक्त किया जायेगा अतिरिक्त पुलिस बल नियुक्त किया जाऐगा।

आज देहरादून एसएसपी ने जिले की यातायात व्यवस्था को लेकर जनपद के आला अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान एसएसपी ने उपस्थित अधिकारियों को यातायात व्यवस्था के और अधिक प्रभावी संचालन तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालो के विरूद्व इनफोर्समेंट की कार्यवाही का दायरा बढाने के निर्देश दिये गये, सड़क दुर्घटनाओं में प्रभावी अकुंश लगाने के उददेश्य से रात्री में रैश ड्राइविंग तथा ड्रंक एंड ड्राइव करने वालो के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही हेतु रात्री में यातायात पुलिस के 02 इन्टरसैपटर वाहनों में पुलिस बल को नियुक्त किया गया है, जो पूरी रात नियमित रूप से भ्रमणशील रहते हुए रैश ड्राइविंग तथा ड्रंक एंड ड्राइव के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।

बैठक के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालो के विरूद्व किये जा रहे ऑनलाइन/ऑफ लाइन चालानो की समीक्षा करते हुए एसएसपी द्वारा उपस्थित अधिकारियों से चालानों की भुगतान प्रक्रिया और उसमें आ रही समस्याओं की जानकारी ली। साथ ही भुगतान के लिए लम्बित चालानों के लम्बित रहने के कारणो की जानकारी प्राप्त कर उक्त चालानों के निस्तारण के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये।

यातायात संचालन एंव इनफोर्समेंट की कार्यवाही हेतु विभिन्न प्वांइटों पर नियुक्त यातायात कर्मियों की जानकारी प्राप्त करते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के दृष्टिगत दुर्घटना संभावित स्थानों को चिन्हित करते हुए उक्त स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की नियुक्ति के साथ-साथ अन्य प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिये गये। इस दौरान यातायात डयूटी हेतु पुलिस कर्मियों की कमी के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी यातायात को अतिरिक्त पुलिस कर्मियों की आवश्यकता का आंकलन कर रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिये गये, जिससे यातायात ड्यूटी हेतु अतिरिक्त पुलिस कर्मियों की मांग के संबंध में पुलिस महानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र महोदय से पत्राचार किया जा सकें।

आगामी चारधाम यात्रा तथा नये एलिवेटर रूट व अन्य राजमार्गो के चौडीकरण हेतु प्रचलित प्रक्रिया के उपरान्त उक्त मार्गो पर यातायात का संचालन शुरू होने से शहर के आन्तरिक मार्गो पर यातायात व्यवस्था पर पडने वाले प्रभाव तथा यातायात के सुचारू संचालन हेतु उक्त मार्गो पर आवश्यक डायवर्ट व्यवस्था के सम्बंध में चर्चा करते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा उपस्थित अधिकारियों को उक्त मार्गो का स्थलीय निरीक्षण कर डायवर्ट व्यवस्था हेतु स्थान चिन्हित करने तथा अन्य प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिये गये।

बैठक में पुलिस अधीक्षक नगर/यातायात, क्षेत्राधिकारी यातायात, समस्त निरीक्षक यातायात जनपद देहरादून व अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *