देहरादून: अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति की विस्तारित बैठक व अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति सदस्यों की बैठक आगामी आठ व नौ अप्रैल को गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित की जा रही है जिसकी अध्यक्षता अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे।
ये जानकारी खिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने आज अपने कैंप कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में दी। उन्होंने बताया कि यह बैठकें अहमदाबाद के साबरमती तट आश्रम रोड में आयोजित की जा रह। बताया कि महात्मा गांधी जी की कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में उनकी अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के सौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में बेलगांव में कांग्रेस कार्यसमिति की विस्तारित बैठक में पारित प्रस्ताव के अनुरूप उसकी निरंतरता में आयोजित की जा रही हैं।
सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि उत्तराखंड से चालीस नेता जो एआईसीसी के सदस्य हैं वे इस बैठक के लिए आमंत्रित किए गए हैं।