Home / उत्तराखंड / देहरादून / Big breaking : 186 वर्ष पुराने राष्ट्रपति आशियाने का बदला नाम, 24 जून से आम जनता के लिए खुलेगा

Big breaking : 186 वर्ष पुराने राष्ट्रपति आशियाने का बदला नाम, 24 जून से आम जनता के लिए खुलेगा

राजपुर रोड स्थित राष्ट्रपति आशियाना अब नए नाम व निखरे स्वरूप में जनता के सामने आएगा। यहां न केवल आगंतुक सुविधा केंद्र, घुड़सवारी, कला प्रदर्शनी, कैफेटेरिया व स्मारिका स्टोर भी जनता को देखने को मिलेंगे बल्कि बच्चे साइक्लिंग करने के साथ ही विश्व स्तरीय खेल सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे।

पर्यटक यहां बनने वाले राष्ट्रपति तपोवन में वन प्रकृति पथ में सैर करने का आनंद लेने के साथ ही योग व ध्यान भी कर सकेंगे। राष्ट्रपति निकेतन 24 जून से आमजन के भ्रमण के लिए भी खोला जाएगा। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु 20 जून को देहरादून आकर इसकी तैयारियों का जायजा लेंगी। साथ ही इस दौरान वह 132 एकड़ में बन रहे आधुनिक पार्क, जिसका नाम राष्ट्रपति उद्यान रखा जाएगा, की आधारशिला भी रखेंगी। यह पार्क अगले वर्ष जनता के लिए खोला जाएगा।

राष्ट्रपति आशियाना को पूर्व में राष्ट्रपति के अंगरक्षक घोड़ों को प्रशिक्षण देने के लिए इस्तेमाल किया जाता था। यहां शानदार भवन बना हुआ है। अब इसे नया नाम देने के साथ ही नए कलेवर में निखारा जा रहा हैं। यहां आने वाले पर्यटकों को भवन के साथ ही अस्तबल और घोड़ों को देखने का भी मौका मिलेगा। साथ ही वे लिली पांड, राकरी पांड, रोज गार्डन व मंडप का भी दीदार कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *