देहरादून- देहरादून समेत पूरे उत्तराखंड में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। ठंडक बढ़ गई है। क्योंकि बारिश का दौर जारी है।बात करें देहरादून की तो देहरादून में अभी भी बारिश हो रही है जिससे काफी ठिठुरन बढ़ गई है। वहीं मौसम विभाग ने भारी बर्फबारी का अलर्ट भी जारी किया है.
उत्तराखंड में मौसम विभाग ने पांच जिलों में 27 और 28 दिसंबर को भारी से भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है.
मौसम केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि उत्तराखंड में आज सुबह से कई जगह बारिश और बर्फबारी हो रही है जो कल तक रहेगी.साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के पहाड़ी ऊपरी जिलों पिथौरागढ़,उत्तरकाशी, चमोली,बागेश्वर और देहरादून के ऊपरी इलाकों में भारी बर्फबारी हो सकती है. तीन हजार मीटर से ऊपर या आसपास दो दिनों तक भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है।