देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने सख्त लहजे में एक बार फिर दोहराया है उत्तराखंड में दंगाइयों के लिए कोई जगह नहीं है हमारा प्रदेश शांति प्रिया प्रदेश है ऐसे में अगर कोई अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति प्रदेश का माहौल खराब करने की कोशिश करेगा या किसी रूप में भी प्रदेश और निजी संपत्ति को दंगे के रूप में नुकसान पहुंचएगा तो उसे कतई बक्शा नही जायेगा। साथ ही उस नुकसान की भरपाई उन्हीं दंगाइयों से वसूल कर की जाएगी.
सीएम ने कहा कि पूर्व में ऐसी घटनाएं देखने को मिली थी जिससे लगा की राज्य को एक सख्त कानून की जरूरत है और अब जल्द यह कानून प्रदेश में लागू कर दिया जाएगा।