हरिद्वार : जब कभी सोशल मीडिया पर बंदूक लहराने की या मारपीट की वीडियो वायरल होती है तो पुलिस उस पर जरूर कार्रवाई करती है लेकिन क्या जब उत्तराखंड के दिग्गज नेता जो कई बार विधायक रहे अगर वहीं मारपीट पर उतारू हो और बंदूक लहराए, खुलेआम गुंडागर्दी करें तो क्या उत्तराखंड पुलिस उन पर कार्रवाई करेगी।
कभी विधायक तो कभी पूर्व विधायक एक-एक करके वीडियो वायरल कर रहे हैं और एक दूसरे के दफ्तर घर में घुसकर आपस में दो दो हाथ करने की धमकी दे रहे हैं। क्या एक पूर्व विधायक और मौजूदा विधायक का यही काम रह गया है कि वह एक दूसरे को नीचे दिखाने के लिए कानून का उल्लंघन करे। खुलेआम गाली गलौज की जा रही है और डंडा हथियार उठाकर एक दूसरे को मारने की धमकी दी जा रही है।
एक और जहां कुंवर सिंह चैंपियन जो कि भाजपा के पूर्व खानपुर से विधायक रहे हैं, उन्होंने विधायक उमेश कुमार को धमकी दी मां बहन की गालियां दी तो वह उनके घर पर पहुंचे लेकिन वह नहीं मिले।वहीं अब कुंवर चैंपियन अपने साथियों के साथ उमेश कुमार के कार्यालय में पहुंचे और वहां उन्होंने बंदूक लहराते हुए वहां के कर्मचारियों से मारपीट की । इतना ही नहीं चैंपियन ने कई राउंड फायरिंग भी की जिसे उमेश कुमार के दफ्तर के शीशे पर गोलिया गोलियों के निशान भी है.
आखिर यह कहां तक सही है? क्या उत्तराखंड पुलिस हरिद्वार पुलिस इन दिग्गज नेताओं पर कार्रवाई करेगी? क्या अनुशासन का पाठ पढ़ाने वाली भाजपा पार्टी चैंपियन पर कार्रवाई करेगी? भाजपा से पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने तो सोशल मीडिया पर ऐसी ऐसी पोस्ट की है जिसको पढ़ने में महिलाओं को शर्म आ जाए और जनता शर्म से झुक जाए कि आखिर हमने किन लोगों को इस उत्तराखंड की बागडोर दी थी।
कहीं ना कहीं ऐसी वीडियो और शब्द लोगों को डरा तो रहे हैं ही साथ ही उत्तराखंड का माहौल खाना खराब करने का काम भी कर रहे हैं। कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को अगर नेता ना कहकर गुंडा कहे तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। क्योंकि वह खुलेआम बंदूक दिखाकर किसी के कार्यालय में घुसकर मारपीट तक कर रहे हैं और वही खानपुर से विधायक उमेश कुमार भी अपने साथियों के साथ उनके घर के आगे दस्तक दे रहे हैं और दो दो हाथ करने की धमकी दे रहे हैं। आखिर यह कहां तक सही है। उत्तराखंड पुलिस इस मामले का संज्ञान ले और डीजीपी साहब इन पर जरूर कार्रवाई करें।
हमें पूरा विश्वास है कि सीएम पुष्कर सिंह धामी और डीजीपी इस मामले का संज्ञान लेंगे और ऐसे नेताओं पर कार्रवाई करेंगे जो उत्तराखंड का माहौल और छवि दोनों खराब करने का काम कर रहे हैं और उत्तराखंड में भय का माहौल बना रहे हैं। सीएम साहब चैंपियन आपकी छवि भी खराब कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने अपनी गाड़ियों पर आप ही की तस्वीर लगाई है.