खानपुर से भाजपा के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने बेहूदगी की सारी हदें पार कर दी है उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर खानपुर से विधायक उमेश कुमार को मां बहन की गालियां दी है और साथ ही बेहूदें शब्दों का प्रयोग किया है। इसके बाद विधायक उमेश कुमार भड़क गए हैं और वह अपने समर्थकों के साथ उनके घर के बाहर पहुंचे लेकिन उनका कहना है कि कुंवर प्रणप सिंह चैंपियन घर पर नहीं मिले।
उमेश कुमार भड़के हुए हैं। उनका कहना है कि प्रणव सिंह चैंपियन में हिम्मत है तो उनसे आमने-सामने आकर मिले।
राजनीति में हार जीत चलती रहती है लेकिन इस तरीके के शब्दों का प्रयोग करना वह भी सोशल मीडिया पर एक अनुशासित पार्टी के नेता को शोभा नहीं देता भाजपा एक अनुशासित पार्टी कहलाती है ऐसे में प्रणव चैंपियन पर कार्रवाई के बाद भी कोई असर नहीं हुआ और वह फिर से अपनी हरकतें दोहरा रहे हैं ।