अल्मोड़ा बस दुर्घटना में घायल हुए लोगों का हाल जानने के लिए सीएम पुष्कर धामी आज अस्पताल पहुंचे। अस्पताल पहुंचकर सीएम ने घायलों का हाल जाना और चिकित्सकों को उचित इलाज के निर्देश जारी किए।
इसी के साथ इस मामले में सीएम धामी ने एआरटीओ को निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं।
अब तक अधिकारिक रूप से 36 लोगों के मरने की पुष्टि की गई है और हर मृतक आश्रित को 4 लाख रुपये और घायलों को 1 लाख सहायता प्रदान करने की घोषणा की गई है। अभी मृतक संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कई गंभीर बताए जा रहे हैं।