देहरादून से बड़ी खबर है. बता दें कि हरियाणा पुलिस ने उत्तराखंड में आकर एक बहुत बड़ी लापरवाही की है जिस वजह से एक आरोपी उनकी कस्टडी से फरार हो गया है।और इसके बाद लोकर पुलिस को बताया गया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। अब दरोगा और सिपाही पर मुकदमा दर्ज भी किया गया है. इस मामले की जानकारी एसपी सिटी सरिता डोबाल ने दी है।
जानकारी मिली है कि हरियाणा की पंचकुला पुलिस धोखाधड़ी के एक आरोपी को रिमांड पर देहरादून लाई थी। आरोपी का नाम प्रवीण कुमार है जो पंचकुला पुलिस के दारोगा और सिपाही को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी सहित एसआई और सिपाही पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
हरियाणा पुलिस की सबसे बड़ी लापरवाही यह रही कि जब वह आरोपी को रिमांड पर देहरादून लाइ तो उन्होंने इसकी सूचना लोकल पुलिस को नहीं दी।जानकारी मिल है कि पुलिस के दारोगा और सिपाही ने आरोपी को अपने साथ होटल के रूम में ही रखा और इसी दौरान वो मौका देखकर फरार हो गया। पुलिस हक्काबक्का रह गयी।
देहरादून एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि आरोपी प्रवीण कुमार को पंचकुला पुलिस रिमांड पर लेकर देहरादून आई थी ताकि सह अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो सके लेकिन पंचकुला पुलिस ने लोकल थाने को कोई सूचना नहीं दी। आरोपी के फरार होने के बाद स्थानीय पुलिस को सब इंस्पेक्टर ने पूरी बात बताई लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी बता दे कि अब सब इंस्पेक्टर समेत सिपाही पर मुकदमा दर्ज किया गया है।