सिलक्यारा में बचाव कार्य तत्काल अपने हाथों में ले केंद्र सरकार, आपदा से बचाव की कोई पूर्व तैयारी न होना दुर्भाग्यपूर्ण-धस्माना

देहरादून : उत्तरकाशी के यमुनोत्री राष्ट्रीय राज मार्ग के सिलक्यारा में निर्माणाधीन सुरंग में भूधसाव के कारण फंसे 40 श्रमिकों के बचाव कार्य को तत्काल केंद्र सरकार को अपने हाथों में लेकर सेना की मदद लेनी चाहिए यह बात आज एआई सीसी सदस्य व उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने अपने ईसी रोड स्थित कैम्प कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि पहले ही हम बहुत महत्वपूर्ण चार दिन गंवा चुके हैं और 80 घण्टों से ज्यादा समय हो गया है श्रमिकों के फंसे हुए और अब अधिक देरी उनकी जान के लिए घातक हो सकती है।

सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि क्योंकि सिलक्यारा में निर्माणाधीन सुरंग राष्ट्रीय राज मार्ग के अंतर्गत आती है तो इस पर केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री को तत्काल संज्ञान ले कर बचाव कार्य को केंद्रीय स्तर पर अपने हाथों में लेना चाहिए था जो नहीं किया गया और इससे बड़े दुर्भाग्य की बात यह है कि साढ़े चार किलोमीटर की सुरंग खोदे जाने के काम में कोई इंतज़ाम किसी प्रकार की आपदा से निपटने के लिए नहीं किये गए थे जबकि हम कुछ वर्ष पूर्व रैणी आपदा झेल चुके हैं जिसमें सुरंग में फंसे लोगों को जीवित नहीं निकाला जा सका था।

सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि इससे ज्यादा अफसोसनाक बात क्या हो सकती है कि राजधानी देहरादून में बैठी सरकार इतनी बड़ी आपदा घटित हो जाने के बाद भी सरकार के बड़े लोग दीपावली मनाने के बाद अगले दिन घटनास्थल पहुंचे। श्री धस्माना ने कहा कि देश भर में राष्ट्रीय राज मार्गों का श्रेय लेने वाले केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी ने अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान तक जारी नहीं किया। श्री धस्माना ने कहा कि बचाव के लिए काम में लगी ड्रिलिंग मशीन खराब हो गयी किंतु वैकल्पिक बैकअप मशीन की कोई व्यवस्था न होना बचाव कार्य की गंभीरता पर प्रश्न चिन्ह लगा रहा है।

सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि अभी तक कांग्रेस ने एक जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभाते हुए बचाव कार्य पर कोई सवाल खड़े नहीं किये जिससे बचाव कार्य में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों का मनोबल न टूटे किंतु अब फंसे हुए लोगों के परिवारजनों के धैर्य जवाब दे रहा है इसलिए सिस्टम को झकझोरने जरूरी है।

सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी के साथ पार्टी के प्रतिनिधिमंडल को आज प्रातः सिलक्यारा रवाना किया है जो मौके में पहुंच कर स्थितियों का जायज़ा लेगा व प्रभावितों के परिजनों से मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *