देहरादून : बीते कई दिनों से उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी है जिससे भारी नुकसान भी हुआ है। नदियां उफान पर है।अब तक कई लोगों की जान नदी में डूबने से जा चुकी है। वहीं कई रास्ते भी बंद है जिसे खोलने का काम लगातार किया जा रहा है वही अभी लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.
जी हां मौसम विभाग ने देहरादून समेत 10 जिलों में आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बात करे कुमाऊं की तो यहाँ कहीं-कहीं मानसून की बारिश आफत बनकर बरस रही है।
पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन और निचले इलाकों में नदी नाले उफान पर आ गए हैं।पिथौरागढ़ और बागेश्वर में कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली, चंपावत और नैनीताल में भी कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।अगले दो दिन प्रदेश में गरज- चमक के साथ तीव्र वर्षा का क्रम बना रहने की आशंका है।