उत्तराखंड में बारिश के साथ गुलदार का कहर जारी है। दुखद खबर टिहरी से है जहाँ घर के आंगन में खेल रही 9 साल की बच्ची को गुलदार ने निवाला बना लिया। 9 साल की बच्ची पूनम का शव घटना के 3 घंटे बाद घर से लगभग 30 मीटर दूरी पर झाड़ियों में अध खाया मिल। इस खबर से घर समेत गांव में कोहराम मचा हुआ है. ग्रामीणों में आक्रोश है।
मिली जानकारी के अनुसार हिंदाव पट्टी के भौड गांव निवासी रूकम सिंह की9 साल की बेटी पूनम स्कूल से आने के बाद घर के आंगन मजं अकेले ही खेल रही थी। उसके तीन भाई बहन घर के अंदर थे। बच्चों की मां उषा देवी शिवालय में जलाभिषेक करने गई हुई थी. लेकिन जब वो लौटी तो उसके होश उड़ गए।
शाम 4 बजे के लगभग मां मंदिर से वापस घर लौटी तो पूनम घर पर नहीं मिली। बाकिर बच्चे कमरे मज सो रहे थे लेकिन पूनम कही नही दिखी।। मां ने आसपास ढूंढ खोज की तो पूनम नहीं मिली। गांव के लोगों ने भी पूनम को ढूंढा तो घर से कुछ दूरी पर रास्ते में पूनम की चप्पल और खून के धब्बे मिले।शाम 6 के लगभग पूनम का शव घर से लगभग 30 मीटर दूरी पर झाड़ियां के बीच पड़ा हुआ मिला।
जानकारी मिली है कि पूनम कक्षा 4 में पढ़ती थी। उसके पिता विदेशी होटल में नौकरी करते हैं। वहीं घटना कि सूचना मिलने पर विभाग की टीम गांव में पहुंच गई। मृतक का शव बरामद किया गया । गुलदार को पकड़ने के लिए गांव में पिंजरा लगाया जा रहा है और उसकी लोकेशन ट्रेस करने के लिए ट्रैप कैमरे श भी लगाए जा रहे हैं।