देहरादून : बीते दिनों यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने हाकम सिंह रावत को गिरफ्तार किया जो की अब तक की सबसे बड़ी गिरफ्तारी है. वहीं एसटीएफ की रड़ार में कई सेफदपोश नेता और अन्य लोग है. वहीं बात करें हाकम की तो वो मोरी के लिवाड़ी गांव का रहने वाला है और भाजपा पार्टी से जिला पंचायत सदस्य है. जिसने कांग्रेस के दबाव में आकर कार्रवाई करने का आऱोप लगाया है.
एसटीएफ हाकम की पूर कुंडली खंगाल रही है. वहीं जांच के दौरान हाकम की संपत्ति के बारे जानकर एसटीएफ दंग रह गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हाकम के दो आलीशान घर हैं जिसमे से एक दून में है तो एक उत्तरकाशी में है. साथ ही मोरी ब्लाक स्थित सांकरी में आलीशान रिजार्ट है, जिसकी कीमत 10 करोड़ के करीब के बताई जा रही है। रिजार्ट पर देवदार की लकड़ी लगी हुई है, जहां पर नेताओं और वरिष्ठ अधिकारियों का आना-जाना लगा रहता है
एसटीएफ की जांच में सामने आया है कि हाकम की दो पत्निय़ां है जिसमे से एक दून तो दूसरी उत्तरकाशी रहती है. होटल, होम स्टे, सेब के बगीचे समेत कई बड़ी संपत्ति हाकम के पास हैं। खबर मिली है कि हाकम ने कुछ सेब के बगीचों की पावर आफ अटार्नी कुछ नेताओं और अधिकारियों के नाम की हुई है, जिसकी एसटीएफ जांच कर रही है। हाकम की उत्तराखंड और यूपी ही नहीं बल्कि विदेश में भी अकूत संपत्ति है। थाईलैंड में भी उसके रिजार्ट और होटल में शेयर होने की बात सामने आ रही है।
विदेश घूमने का शौकीन हाकम सारे पैसे वहां मौज मस्ती में उडा़ता है. खबर है कि वो 5 बार घूमने जा चुका है वो भी जांच से कुछ समय पहले। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उसका थाईलैंड में पंचकर्मा का काम भी है, जिसके चलते वह बार-बार विदेश के दौरों पर जाता है। एसटीएफ जांच कर रही है कि आखिर वो किस किस के साथ विदेश गया और किन नेताओं अधिकारियों के साथ उनकी जान पहचान और उठना बैठना है.
जानकारी मिली है कि हाकम के अलग अलग बैंकों में चार-पांच खाते हैं, जिसमें काफी धनराशि है, जिसकी जांच एसटीएफ कर रही है। एसटीएफ जल्द बड़ी गिरफ्तारियां कर सकती है. बीते दिन से हाकम की गढ़वाली वीडियो एलबम की वीडियो भी शेयर की जा रही है जिसको लेकर लोग तरह तरह की बातें कर रहे हैं.