उत्तराखंड में एक बार फिर से भाजपा ने जीत हासिल की है। 60 के पार तो नहीं लेकिन भाजपा को 47 सीटों पर जीत हासिल हुई है। वहीं अब सवाल ये है कि सीएम की कुर्सी पर किसे बैठाया जाए. हाईकमान इस पर मंथन कर रहा है। पर्यवेक्षक उत्तराखंड आने वाले हैं। दो दिन बाद आ सकते हैं और भांप सकते हैं कि कौन सीएम बनने लायक है और किसे सीएम की कुर्सी पर बैठाया जाए।
इस बीच धनसिंह रावत समेत सतपाल महाराज, अनिल बलूनी, अजय भट्ट का नाम चर्चाओं में है। साथ ही सीएम धामी भी इस रेस में हैं. कई जगहों पर धामी को दोबारा सीएम बनाने की मांग की जा रही है. इस बीच एक नाम और चर्चाओं में आ गया है जिसके बाद सवाल उठ रहा है कि क्या अगला मुख्यमंत्री क्या कोई महिला विधायक बनेगी?
ये सवाल इसलिए उठ रहा है क्योकि शनिवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में महिला कार्यकर्ताओं ने कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूरी के नाम पर जमकर नारे लगाए और उन्हें अगला मुख्यमंत्री बनाने की मांग की।ये देखना दिलचस्प होगा कि प्रदेश का अगल सीएम कौन बनता है और अगर सच में प्रदेश की सीएम कोई महिला विधायक बनती है तो उत्तराखंड की राजनीति में ये ऐतिहासिल होगा। क्योंकि आज तक कोई महिला विधायक सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठी.
आपको बता दें कि कोटद्वार सीट पर ऋतु खंडूरी ने कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह नेगी को हराया. ऋतू खंडूरी पिछली बार यमकेश्वर से विधायक थी लेकिन इस बार उन्हें कोटद्वार से टिकट दिया गया और वो जीत गईं. अब महिला मोर्चा ने उन्हें अगला सीएम बनाने की मांग की और भाजपा कार्यकर्या में जमकर उनके नाम के नारे लगाए