कोटद्वार : कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बयान ने उत्तराखंड सहित राजनीति में भी भारी हलचल मचाई हुई है।
कोटद्वार दौरे पर रहे गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के मामले में कहा कि यह विषय बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और पीड़ादायक रहा है। उन्होंने कहा वह पार्टी के मुख्य प्रवक्ता है, उनकी मर्यादाएं हैं बोलने की, सब चीज को लेकर मेरे पास बोलने के लिए उचित पलटेफ़ार्म है। मैने पार्टी पलेटफ़ार्म पर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर दिया है।