कोटद्वार : उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल समेत पहाड़ी जिलों में गुलदार समेत बाघ का आतंक जारी है। अब तक गुलदार बाघ कई मासूमो को अपना निवाला बना चुके हैं। ताजा मामला कोटद्वार के द्वारीखाल ब्लॉक का है जहां नेपाली मूल के एक युवक पर गुलदार ने हमला कर दिया।
बता दें कि मामला द्वारीखाल ब्लॉक का आज सुबह मंगलवार का बताया जा रहा है। लेकिन साथ ही युवक के साहस को दाद देनी पड़ेगी जिसने हार नहीं मानी और वो बाघ से लड़ता रहा है। बाघ के साथ काफी देर संघर्ष के बाद युवक ने खुद को बचाया। सुबह लगभग चार बजे गुलदार ने एक युवक पर हमला कर दिया। युवक के साथी ने आवाज सुनी तो शोर शराबा किया और गांव वालों को बुलाया। इस दौरान युवक ने भी हार नहीं मानी। उसने पूरी हिम्मत के साथ गुलदार का सामना किया और खुद को बचाया। अभी कुछ दिन पहले ही कांडी के पड़ोस के गांव बागी के उप प्रधान के लड़के को भी गुलदार ने अपना निवाला बनाया था।