उत्तराखंड में गजब हाल : पहली डोज कोवैक्सीन और दूसरी लगा दी कोवीशील्ड, CMO से शिकायत

हल्द्वानी। उत्तराखंड समेत देशभर में बीते दिनों कोरोना की दूसरी लहर ने कहर बरपाया। लाखों लोगों की मौत हुई तो वहीं कई लोग अभी भी अस्पताल में हैं। कोरोना का कहर अब कम हो गया है। देश की मोदी सरकार द्वारा वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन वैक्सीनेश अभियान में कई तरह के घोटाले और कई तरह की खामियां और लापरवाही भी सामने आई है। बड़ी लापरवाही हल्द्वानी से वैक्सीनेशन को लेकर सामने आई है जिसकी शिकायत सीएमओ से की गई है।

आपको बता दें कि कांग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू ने सीएमओ से मिलकर राजपुरा निवासी रिकू सिंह को कोरोना वैक्सीन की गलत डोज लगाने पर गहरी नाराजगी जाहिर की है। रिंकू ने बताया कि 29 जून को कोरोना पहली डोज कोवैक्सीन की डोज लगी थी लेकिन दूसरी डोज उन्हें कोवीशील्ड लगा दी जो स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही है। सीएमओ भगीरथी जोशी ने गलती स्वीकार करते हुये जवाब तलब करने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *