समझ नहीं आता हमारे युवा पीढ़ी और बुजुर्गों को क्या हो गया है क्योंकि आए दिन ऐसी खबरें सामने आती रहती है जिसमें या तो दुष्कर्म की घटना युवा पीढ़ी के नौजवान दे रहे हैं या तो फिर अधेड़ उम्र के लोग या फिर बुजुर्ग। जी हां हम यह इसलिए कह रहे हैं क्योंकि नैनीताल से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें 8 साल की लड़के के साथ दुष्कर्म किया गया है ।
मामला नैनीताल के काठगोदाम का है जहाँ 17 साल के नाबालिग ने 8 साल के बच्चे के साथ कुकर्म की घटना अंजाम दिया। बच्चा दर्द से तडपता हुए घर पहुंचा तो मां ने उसे लहूलुहान हालत में देखा। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने नाबालिग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेजे बोर्ड के सामने पेश किया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार घटना शनिवार की है। काठगोदाम क्षेत्र में रहने वाला8 साल का बच्चा अपने घर में था। तभी पड़ोस में रहने वाला 17.9 वर्षीय किशोर बच्चे के पास पहुंचा। उसे घोड़े चराने के बहाने अपने साथ गौला नदी में ले गया। वहाँ उसने नाबालिग के साथ कुकर्म किया। दर्द से कराहता पीड़ित जब घर पहुंचा तो मां ने वजह पूंछी। बच्चे ने पीछे दर्द होने की बात कही। मां ने देखा तो उसके प्राइवेट पार्ट से खून निकल रहा था।
वही मां के पूंछने पर उसने पूरी आपबीती सुनाई। जिसके बाद महिला शिकायत लेकर काठगोदाम पुलिस के पास पहुंची और तहरीर दी। पुलिस ने बच्चे का मेडिकल कराया। मेडिकल में दुष्कर्म की पुष्टि होते ही पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया।
सीओ नितिन लोहनी ने बताया कि रविवार को आरोपी को जेजे बोर्ड के सामने पेश किया गया। यहां से उसे बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया है। उधर रविवार रात परिजनों ने आरोपी किशोर के परिजनों पर धमकाने का आरोप लगाया और काठगोदाम पुलिस से शिकायत की। एसओ विमल मिश्रा ने बताया कि आरोपी किशोर के परिजनों को फटकार लगाई गई।