रायपुर में रवि बडोला हत्याकांड मामले को लेकर देहरादून एसएसपी अजय सिंह एक्शन में हैं। आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस की हरिद्वार रूडकी हाईवे पर बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई है. घटना में तलाश में लगी देहरादून पुलिस की स्पेशल टीम की हरिद्वार रूड़की हाईवे पर पीछा करने और रोकने पर बदमाशों से मुठभेड़ हुई।
हाईवे और आसपास के इलाके में देहरादून और सूचना पर हरिद्वार पुलिस की घेराबंदी की गयी। एसएसपी अजय सिंह ने पहले ही साफ किया है कि आरोपियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। और इसी के तहत देहरादून पुलिस कार्रवाई कर रही है।