कई एक्सीडेंट के बाद जागा PWD विभाग, सचिव पंकज पांडे ने प्रमुख अभियंता से जवाब किया तलब

देहरादून, राजधानी देहरादून के घंटाघर मे़ बनाया गया स्पीड ब्रेकर जी का जंजाल बन गया। मिनटों में क ई हादसे हुए जिसमे ई लोग घायल हुए।घायलों में बच्चा भी शामिल है। इस मुद्दे पर विपक्ष भी पीडब्ल्यूडी विभाग पर जमकर बरसा। लोगों का भी यही सवाल थआ कि आखिर विभाग ने और इंजीनियर ने क्या सोचकर ये स्पीड ब्रेकर बनाया जो लोगों की जान लेने पर अमादा है।

वीडियो वायरल होने के बाद विभाग जागा और अब सचिव लोक निर्माण विभाग पंकज पांडे एक्शन में नजर आए। पंकज पांडे ने आज प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग से जवाब तलब किया है।

देहरादून के घंटाघर मे़ें स्पीड ब्रेकर के चलते लोगों को असुविधा  हुई। साथ ही साथ दुर्घटनाएं भी हुई। कोई बड़ा हादसा ना हो इसकी संभावना को देखते हुए पीडब्ल्यूडी सचिव ने सख्त एक्शन लेते हुए प्रमुख अभियंता को  जवाब तलब किया गया है।

पीडब्यूडी सचिव ने पूछा कि संबंधित अभियंता ने किसके आदेश पर ये स्पीड ब्रेकर बनाए हैं. मानकों के साथ जन समस्या का ध्यान क्यों नहीं रखा गया है. जनसामान्य की सुरक्षा के लिए क्या प्रयास किए गए हैं. इसके संबंध में तत्काल स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करने की बात लेटर में कही गई है.

आपको बता दें कि स्थानीय लोगों का आरोप है कि घंटाघर के आसपास स्पीड ब्रेकर तो बना दिए गये लेकिन इन जगहों पर अलर्ट करने के लिए कोई चेतावनी बोर्ड नहीं लगाए गए जिस कारण आए दिन लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं. सोमवार को स्पीड ब्रेकर्स के कारण लगातार 7 हादसे हुए थे. इन 7 हादसों में 3 साल के बच्चे समेत 2 लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए थे. 3 साल का बच्चा अपने माता-पिता के साथ बाइक पर बैठा था. अचानक बंप स्पीड ब्रेकर आया तो बाइक उछलने पर ये बच्चा छिटककर सड़क पर जा गिरा और चोटिल हुआ. आसपास लोगों ने घायलों को उठाया और मौके का वीडियो भी बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *