देहरादून के प्रेम नगर थाना क्षेत्र में 40 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक के सर पर चोट के कई निशान हैं और सड़क पर खून बहा हुआ है। सिर के पास एक ईंट भी है। वहीं प्रथम दृष्टयता सिर पर वार कर हत्या की आशंका जताई जा रही है हालांकि अभी इसको लेकर पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। मौत अभी संदिग्ध है।
40 वर्षिय मृतक व्यक्ति ने स्विग्गी की शर्ट पहनी हुई है।सर पर वार कर हत्या करने की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची प्रेमनगर थाना पुलिस एसपी सिटी और सीओ पहुंचे।
जानकारी मिली है कि परवल गांव के पास नदी किनारे प्लाटिंग में मृतक का शव पड़ा मिला। पुलिस मृतक व्यक्ति की पहचान करवाने के प्रयास में जुटी है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। मौके पर डॉग स्क्वाड फिंगरप्रिंट की टीम भी मौजूद है।पूरी घटना प्रेमनगर थाना क्षेत्र के पलवल इलाके की है।
पुलिस की ओर से कहा गय कि थाना प्रेमनगर क्षेत्रान्तर्गत एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ। मृतक व्यक्ति मजदूर प्रतीत हो रहा है और शव के पास एक ईट बरामद हुई, संभवत: ईट से मारकर उक्त व्यक्ति की मृत्यु कारित की गई हो, घटना के संबंध में सघन जांच करते हुए मृतक की शिनाख्त के प्रयास किया जा रहे है।