देहरादून – आखिर P.T.M से कौन करा रहा है डिजिटल दान..?किसने लगाए बदरीनाथ और केदारनाथ में पेटीएम कोड..?दान के लिए QR कोड वाले बोर्ड लगाने पर बीकेटीसी सख्त, होगी एफआईआर।
केदारनाथ और बदरीनाथ मंदिर मे दान के लिए लगाए गए क्यूआर कोड कोर्ट लेकर कांग्रेस ने एक बार फिर से सरकार को घेरा। कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसोनी ने आरोप लगाते हुए कहा कि बद्री केदार समिति में इससे पल्ला झाड़ लिया है कि केदारनाथ में स्कैनर किसने लगाया। गरिमा ने कहा कि इसकी जानकारी कौन सी संस्था लेगी या कौन व्यक्ति लेगा। गरिमा दसौनीने कहा कि आखिर कौन इसकी जिम्मेदारी लेगा।
वहीं इस मामले में बीकेटीसी ने पुलिस को तहरीर दी है। समिति का कहना है कि मंदिरों में दान के लिए क्यूआर कोड के बोर्ड बीकेटीसी की ओर से नहीं लगाए गए थे।बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि दोनों धामों में कपाट खुलने के दिन ये बोर्ड लगाए गए थे। मामला बीकेटीसी के अधिकारियों के संज्ञान में आने पर उसी दिन बोर्ड उतार दिए गए थे। बीकेटीसी अधिकारियों ने पहले अपने स्तर से इस मामले की छानबीन की।
इसके बाद रविवार को केदारनाथ मंदिर अधिकारी ने केदारनाथ पुलिस चौकी और बदरीनाथ में प्रभारी अधिकारी की ओर से कोतवाली में तहरीर दी गई है। अजेंद्र ने यह भी बताया कि बीकेटीसी की ओर से वर्तमान में अपने कामकाज में पेटीएम का प्रयोग नहीं किया जाता है।