अगर आप कहीं‌ भी खड़ी करके चले जाते हैं अपनी बाइक और स्कूटी, तो हो जाइए सावधान, देहरादून में इस गिरोह से जरा बचकर

देहरादून अगर आप भी अपनी बाइक और स्कूटी को कहीं भी खड़ा करके चले जाते हैं तो जरा सावधान हो जाइए क्योंकि पटेल नगर पुलिस ने एक ऐसे गिरोह के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो सुनसान जगह पर खड़ी बाइक और स्कूटर को चोरी कर लेते थे और उसके बाद मैकेनिक को बेचकर उसकी पार्ट्स खोलकर उसे कबाड़ी में बेच देते थे। पटेलनगर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है साथ ही उनके कब्जे से चोरी किये गये 08 दुपहिया वाहन और दुपहिया वाहनो के पार्टस बरामद किये गए।

बता दे कि थाना पटेलनगर पर वादी शौकत पुत्र मोतीउर्र रहमान निवासी सी-15/23 आजाद कालोनी ने 27 अप्रिल को वादी के घर के बाहर सी-15/13 आजाद कालोनी से वाहन सं0- यू0के0-07-एएम-2318(पल्सर 150 रंग काला) चोरी होने के सम्बन्ध में 02- श्री जसवीर सिह पुत्र श्री मानचन्द्र निवासी म0नं0 17 वरुण विहार निकट हसनपुर चुंगी जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश द्वारा वाहन सं0-यू0ए0-07-एन-8620 (प्लेटिना रंग सिल्वर ब्लैक) ट्रांसपोर्ट नगर ठेके के सामने से चोरी होने 3- समीक्षा ध्यानी निवासी केदारपुरम बंजारावाला जनपद देहरादून द्वारा महन्द इन्द्रेश अस्पताल के सामने से वाहन सं0: यूए-07-टी-0587 (स्कूटी) व 04-अब्दुल रहमान पुत्र शाकिब अहमद निवासी कारगी ग्रान्ट कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ने दिनांक-26-04-2023 को आजाद कालोनी मे ग्राउण्ड के पास से वाहन सं0: यूके-07-बीपी-66746 (एक्टिवा रंग लाल) के चोरी होने के सम्बन्ध में लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना पटेलनगर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया।

प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर सूर्य भूषण नेगी के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। गठित टीम ने पीड़ित व्यक्तियों से गहनता से पूछताछ कर घटना के सम्बन्ध में जानकारी ली और घटनास्थल पर आने जाने वाले मार्गाे पर लगे सीसीटीवी कैमरो को तस्दीक करते हुए लगभग 150 सीसीटीवी कैमरों को चेक करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया। इसी बीच पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर प्रेमनगर टी-स्टेट कट से वाहन चोरी की घटना में शामिल एक अभियुक्त अफजाल को चोरी की गयी एक मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार किया जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की 02 अन्य मोटर साइकिल बरामद की। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा अपने भाई जाहिद व अपने 02 अन्य साथियों आरिज व सूफियान, जिसकी गांधी ग्राम में मैकेनिक की दुकान है, के साथ मिलकर देहरादून के अलग-अलग स्थानों से मोटर साइकिल चोरी करना बताया गया तथा चोरी किये गये वाहनों को काटकर उनके पुर्जों को गांधी ग्राम में ही मनोज नाम के कबाडी को व आते जाते लोगों को बेचना बताया गया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा वाहन चोरी की घटना में शामिल 02 अन्य अभियुक्तों सूफियान व आरिज को गांधी ग्राम स्थित उनकी दुकान से चोरी किये गये 05 अन्य दुपहिया वाहनांे तथा मनोज को गांधी ग्राम से चोरी किये गये वाहनों के पार्टस के साथ गिरफ्तार किया गया। घटना में संलिप्त एक अन्य अभियुक्त जाहिद फरार चल रहा है। जिसकी गिरफ्तारी हेतु सभी सम्भावित स्थलों पर दबिशें दी जा रही हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों को आज समय से मां0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

नाम पता अभियुक्तगण
1- अफजाल पुत्र मुनीर उर्फ बुन्दु निवासी दिल्ली रोड तहारपुर काशीराम कालोनी थाना कोतवाली देहात जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 26 वर्ष ।
2- सुफीयान पुत्र अकरम निवासी कल्याण आश्रम के पास गाँधीग्राम कोतवाली नगर जनपद देहरादून उम्र 21 वर्ष ।
3-मौहम्मद आरिज पुत्र मौहम्मद फरीद निवासी दुर्गा मन्दिर के पास गाँधीग्राम थाना पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र-21 वर्ष ।
4-मनोज पुत्र रचपाल निवासी पुल के पास गाँधी ग्राम थाना कोतवाली नगर जनपद देहरादून उम्र-22 वर्ष

वांछित अभियुक्त:

जाहिद, पुत्र मुनीर उर्फ बुन्दु निवासी दिल्ली रोड तहारपुर काशीराम कालोनी थाना कोतवाली देहात जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश

पूछताछ में आरोपी अफजाल ने बताया कि वो अपने भाई जाहिद और अपने अन्य साथियों सूफियान व आरिज के साथ दो पहिया वाहनों की चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। सूफियान की गांधी ग्राम में मोटर साइकिल मैकेनिक की दुकान है, हमारे द्वारा चोरी किये गये दोपहिया वाहनों को सूफियान की दुकान पर ले जाकर उन्हें काटकर उनके पुर्जों को अलग-अलग जगहों पर आते-जाते लोगों तथा मनोज नाम के कबाडी को बेच देते थे। हम लोग देहरादून के अलग-अलग स्थानों पर घूमकर एकांत स्थानों पर खडे दो पहिया वाहनों को चिन्हित करते थे तथा मौका लगते ही उन्हें चोरी कर लेते थे।

अभियुक्तगणो से बरामदगी का विवरण
1- वाहन सं0-UK07AM-2318 (पल्सर 150 रंग काला)
2- वाहन सं0-UA07N-8620 (पलेटिना रंग सिल्वर ब्लैक)
3- वाहन सं0-UP11BQ-5149 (स्पलेण्डर रंग काला)
4- वाहन सं0-UA07T-0587 (स्कूटी)
5- वाहन सं0-UK07BP-6676 (एक्टिवा रंग लाल)
6- वाहन सं0-UP11CQ-0594 (प्लेटिना रंग काला)
7- वाहन सं0-UK07AG-3347 (प्लेजर स्कूटी)
8- बिना नम्बर स्कूटी रंग काला चैचिस नं0-ME4JC449MA8221206
अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास के विषय में जानकारी की जा रही है।

पुलिस टीम

1- सूर्यभूषण नेगी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
2-उ0नि0 बलदीप सिह कोतवाली, उ0नि0 सुनील कुमार, उ0नि0 देवेन्द्र कुमार गुप्ता, उ0नि0 बलवीर सिह
3-हेड कानि0 सुनीत कुमार, हेड कानि0 मनोज कुमार
4-कानि0 राजीव कुमार, कानि0 रवि शंकर झा, कानि0 अरशद अली, कानि0 आबिद अली,कानि0 सूरज सिह राणा, कानि0 सुमित कुमार कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून

तकनीकी/विशेष सहयोग* – कानि0 किरन एसओजी जनपद देहरादून

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *