बीते दिन भारी बारिश के कारण देहरादून समेत कई जिलों में आफत बरसी। कई रास्ते बंद हो गये। वहीं नदियां उफान पर है।नैनीताल में बादल फटने की खबर आई। बालश्रीकरण मैदानी और पहाड़ी जिलों में काफी नुकसान हुआ तो वहीं आज भी लोगों को संभालकर रहने की जरूरत है।जी हां क्योंकि मौसम विभाग ने भारी बारिश का रेड और ओरेंज अलर्ट जारी किया है।
उत्तराखंड के कई हिस्सों में आज भारी से भारी बारिश होने के आसार हैं।मौसम विज्ञान केंद्र ने कुमाऊं क्षेत्र के कुछ जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।
वहीं गढ़वाल के कुछ जिलों में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में तेज गर्जन के साथ भारी बारिश का अलर्ट है।
वहीं देहरादून समेत पौड़ी, टिहरी और हरिद्वार जिले में कहीं-कहीं बिजली चमकने के साथ तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी। इन सभी जिलों में कई दौर की तेज बारिश होने से जलभराव और भूस्खलन का खतरा भी रहै। ऐसे में इन इलाकों के लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है।