देश में आज सुबह से ही बड़ी कार्रवाई चल रही है जिससे कारोबारियों में हड़कंप मच गया है बता दें कि यह छापेमारी उत्तराखंड समेत कई राज्य में चल रही है। जहां देश में पहले एनआईए ने ताबाड़तोड़ छापेमारी की वही अब आयकर विभाग एक्शम में है। विभाग की टीम ने उत्तराखंड सहित 11 राज्यों में 64 जगहों पर छापा मारा है जिससे सनसनी फैल गई है.।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार आयकर विभाग की टीम ने यूफ्लेक्स लिमिटेड के ठिकानों पर छापा मारा है। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग ने उत्तराखंड हरियाणा पंजाब राजस्थान उत्तर प्रदेश दिल्ली चंडीगढ़ मध्य प्रदेश और गुजरात में कई कारोबारियों के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की है जिसमें बैंकिंग संबंधी दस्तावेज और लेनदेन सम्बंधी दस्तावेज की जांच की जा रही है.
इनकम टैक्स की छापेमारी से कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार के दो कारोबारियों के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की जा रही है.इनकम टैक्स के अधिकारी छापेमारी कर रहे हैं. वही खबर है कि देहरादून के श लाल तप्पर में भी छापेमारी की जा रही है.
हरिद्वार देहरादून में इनकम टैक्स की छापेमारी से कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है.कंपनी के कागजात बैंकिंग लेनदेन के साथ सोर्स ऑफ इनकम के बारे में जानकारी जुटा रही है.लालतप्पड़ में मशरूम फैक्ट्री, फ्लैक्स फूड कंपनी लिमिटेड औद्योगिक क्षेत्र में आईटी की छापेमारी जारी है.