देहरादन–उत्तराखंड में भर्ती परीक्षाओं में हुए घपलों की सीबीआई जांच के मुद्दे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपना स्टैंड साफ किया।
सीएम धामी ने कहा कि वो सीबीआई जांच के खिलाफ नहीं लेकिन जब वर्तमान भर्ती पूरी हो जाएंगी, लोक सेवा आयोग के कैलेंडर के अनुसार कार्यवाही पूरी हो जाएगी तब जरूरत पड़ने पर सीबीआई जांच करा दी जाएगी। लेकिन यदि अभी सीबीआई जांच शुरू करा दी तो पूरी भर्ती प्रक्रिया रुक जाएगी और यह युवाओं के हितों के खिलाफ होगा.