देहरादून-शुक्रवार की सुबह देहरादून के बहल चौक में उस वक्त कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की गाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गई जब एक अज्ञात वाहन अचानक फ्लीट के आगे आ गया। हादसे के बाद मंत्री गणेश जोशी को दून अस्पताल लाया गया। जहां डाक्टरों ने बताया कि इस घटना में मंत्री गणेश जोशी को कोई चोट नहीं आई है। बताया जा रहा है कि अज्ञात वाहन को बचाने के लिए लगाए गए इमरजेंसी ब्रेक के चलते यह हादसा हुआ है।देहरादून
बता दें कि योग कार्यक्रम में जाते हुए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई। मंत्री और पुलिस स्कॉट की गाड़ी आपस में टकरा गयी जिससे गाडी भी क्षतिग्रस्त हुई।