कोतवाली कैंट पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 200 लीटर अवैध लहन और कच्ची शराब बहाई, उपकरण किए नष्ट 

देहरादून : देहरादून जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए आज कैंट कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नशा  लगभग 200 लीटर अवैध लहन और कच्ची शराब बनाने की सामग्री को नष्ट किया और साथ ही उपकरण को जब्त किया।

बता दें कि जिले को नशा मुक्त करने और नशा तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई करने के डीआईजी दलीप सिंह के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है।जिसके तहत सीओ डालनवाला के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कैंट के द्वारा थाना एवं चौकी क्षेत्र मे टीम का गठन कर चैकिंग अभियान चलाया गया। जिस पर गठित टीमों द्वारा

1- *शनशा तस्करों के ठिकानों पर दबिश।

2-अवैध पदार्थ बिक्री वाले स्थान पर दबिश।

3- अवैध पदार्थ/शराब तस्करों के विरुद्ध वाहन चेकिंग। अभियान जारी है।

अभियान के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक कैंट के निर्देशन में गठित टीम द्वारा 3/06/23 को आर्मी एरिया के पास ग्राम चांदमारी में स्थानीय ग्रामीणों को नशे की रोकथाम के लिए जागरूक किया गया और साइबर अपराध से बचाव के लिए भी उचित दिशा निर्देश दिए गए और स्थानीय व्यक्तियों को साथ में लेकर ग्राम चांदमारी से नदी के किनारे करीब 1 किलोमीटर अंदर जंगल में अवैध शराब बनाए जाने वाले स्थानों पर छापेमारी की गई जहां पर शराब बनाने की सामग्री( लहन तथा बर्तन ) लगभग 200 लीटर सामग्री नष्ट की गई तथा उपकरणों बर्तन आदि को कब्जे में लिया गया जिस कार्रवाई पर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा उत्तराखंड पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्त अभियान की भूरी भूरी प्रशंसा की गई तथा उत्तराखंड पुलिस का धन्यवाद किया गया है।

बरामदगी

( नष्ट की गई सामग्री)

1- लगभग 200 लीटर अवैध लहन

कब्जे में ली गई सामग्री

1- अवैध कच्ची शराब बनाए जाने में प्रयोग लाए जाने वाले बर्तन

पुलिस टीम

1- संपूर्णानंद गैरोला प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कैंट

2- कॉन्स्टेबल दीपक कुमार

3- महिला कांस्टेबल आरती

4- कांस्टेबल चालक प्रशांत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *