Home / उत्तराखंड / देहरादून / देखिए Video : रवि बडोला हत्याकांड मामले में पुलिस की कार्रवाई से खुश पत्नी, जताया पुलिस का आभार, सीएम धामी से भी हुई‌ बात

देखिए Video : रवि बडोला हत्याकांड मामले में पुलिस की कार्रवाई से खुश पत्नी, जताया पुलिस का आभार, सीएम धामी से भी हुई‌ बात

 

देहरादून : देहरादून में हुए रवि बडोला हत्याकांड मामले में देहरादून और उत्तराखंड पुलिस की कार्रवाई से रवि बडोला की पत्नी खुश है। उन्होंने पुलिस का आभार जताया। रवि बडोला की पत्नी ने कहा कि उनकी सीएम धामी से भी बात हुई है और उन्होंने हर संभव साथ मदद का आश्वासन दिया है।

बता दें कि पुलिस ने रवि बडोला हत्याकांड मामले में ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां की। मुख्य आरोपी रामवीर समेत 7 आरोपियों को इसमे गिरफ्तार किया गया है। गन और कारतूस भी‌ बरामद किए। हत्या से गुस्साए परिजनों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की‌ मांग‌ की‌ थी और धरना प्रदर्शन किया था जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए देहरादून एसएसपी के नेतृत्व में‌ पुलिस ने ताबड़तोड़ गिरफ्तारी और एंकाउंटर में आरोपियों के पैर तक में गोली तक मारी। पुलिस की कार्रवाई से खुश होकर आज मृतक की पत्नी ने पीसी‌ कर उत्तराखंड समेत देहरादून पुलिस का आभार जताया।

देहरादून एसएसपी ने परिवार‌ को आगे भी आश्वासन दिया है कि अन्य जो भी आरोपी हैं उनकी भी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी और किसी को बख्शा नहीं जाएगी। साथ ही लोगों को भडकाने दंगे करने और पथराव‌ करने वालों को भी एसएसपी‌ ने चेतावनी‌ दी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *