देहरादून – बीएएमएस फर्जी डॉक्टर डिग्री मामले में एक के एक कर कई बडे खुलासे हो रहे है. अब नेहरू कॉलोनी पुलिस ने टिहरी के सत्यों से एक फर्जी डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद उनियाल को गिरफ्तार किया है जो वहां प्रैक्टिस कर रहा था. फर्जी डिग्री मामले में यह 12वीं गिरफ्तारी ह. इससे पहले पुलिस ने इस मामले के मास्टरमाइंड इमलाख को भी अजमेर से गिरफ्तार किया था
देहरादून एसएसपी दलीप सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि नेहरू कॉलोनी पुलिस ने इस गोरखधंधे के मास्टरमाइंड इमलाख की निशानदेही पर 1200 फर्जी डिग्रियां, लेटर पैड, 51 मोहरे बरामद की है जिसमें यूक्रेन से जारी एमबीबीएस की डिग्रींया भी बरामद हुई है. इस खुलासे हर कोई हैरान है.
पूछताछ में राजेंद्र प्रसाद ने बताया है कि उसने साल 1991 में बीएमएस की डिग्री ली थी इसके बाद उसकी मुलाकात साल 2017 में इमलाख से अनुराग नौटियाल के माध्यम से हुई जिसमें उसे बीएएमएस की डिग्री देते हुए भारतीय चिकित्सा परिषद में उसका पंजीकरण भी करवाया था.इस डिग्री के बदले इमलाख द्वारा उनसे ₹600000 लिए गए थे.
इस मामले के मास्टर माइंड इमलाख को रिमांड पर लिया था और पूछताछ के आधार पर मुजफ्फरनगर बाबा ग्रुप ऑफ कॉलेज ले जाकर उसकी निशानदेही पर भारी मात्रा में फर्जी डिग्रियां, लेटर पैड 51 मोहरे बरामद हुई हैं.