देहरादून: आज सुबह रायवाला क्षेत्रान्तर्गत छिदद्वाला के पास तीन पानी पुलिया के नीचे सर्विस रोड पर एक महिला का शव पडा हुआ मिला, जिसके गले पर गहरे घाव के निशान है।
घटना की सूचना पर देहरादून एसएसपी अजय सिंह खुद मौके पर पहुंचे और घटना के कारणो के सम्बंध में उपस्थित अधिकारियों से जानकारी हासिल की गयी। एसएसपी ने घटना के अनावरण के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया।
पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुटी है।