ऑनलाइन वेबसाइट या ओएलएक्स से घर के लिए नौकर ढूंढ रहे लोगों के लिए एक बड़ी खबर है। बता दें कि ऑनलाइन वेबसाइट से नौकरी ढूंढ और उन्हें घर में नौकर रखने से पहले नौकरों का सत्यापन कर ले। वरना कहीं आप किसी बड़ी मुसीबत में ना फँस जाए या आपको कोई बड़ा नुकसान ना हो जाए क्योंकि डालनवाला की करनपुर चौकी पुलिस ने एक ऐसे ही चोर को गिरफ्तार किया है जो घर में काम करता था। नौजवान युवक आया और तीन-चार दिन के अंदर उन्हें बड़ा झटका देकर चला गया जिसे अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
बता दे कि 8 फरवरी को थाना डालनवाला पर नरेन्द्र बंसल नाम के पति ने शिकायत की कि उसने घर में कार्य के लिए OLX से एक नौकर चुना। बताया कि 22 जनवरी को एक कॉल वादी के नम्बर पर प्राप्त हुई जिसने अपना नाम मोहित और निवासी चमोली बताया जो वादी के घर पर कार्य करने का इच्छुक था जिससे बातचीत करने पर वादी ने लड़के को ₹10000 प्रतिमाह देने की बात कही। वादी के कहने पर लड़के ने अपना आधार कार्ड व्हाट्सएप पर वादी को भेजा गया।
4 फरवरी को 9:00 बजे के करीब उक्त व्यक्ति वादी के घर पर आया और रात को वादी के सोने के बाद सुबह 5 फरवरी तक कार्य किया। 06 फरवरी को अगले दिन शाम करीब 7 बजे वह बिना बताए घर से चला गया। फिर काफी देर तक वापस ना आने पर वादी द्वारा उसे कॉल किया गया तो उसका फोन बंद मिला जिस पर वादी द्वारा उसके कमरे में जाकर देखा तो वह अपने सामान के साथ गायब था। वादी द्वारा अपने घर का सामान चैक किया गया तो वादी के कमरे से एक सोने का ब्रेसलेट, एक सोने की चैन, एक सोने की अंगूठी व पर्स से 7000- 8000 रुपये करीब गायब थे जिस पर वादी द्वारा दिनांक 08 फरवरी को उनके घरेलू नौकर मोहित कुमार ने उनकी अनुपस्थिति में उनके घर से एक सोने का ब्रेसलेट, एक सोने की गले की चैन, एक सोने की अंगूठी व पर्स में रखे 7000₹- 8000 चोरी करके भाग जाने की शिकायत की।
आरोपी की धड़ पकड़ के लिए कोतवाली डालनवाला पर टीम गठित की गयी जिसमें उ0नि विनय शर्मा, हमराह कानि गजेन्द्र सिंह और सुनील कुमार के साथ शहर में धरपकड़ के लिए निकले जैसे ही वो सर्वे चौक होते हुए परेड ग्राउंड की तरफ जा रहे थे तो मुखबिर ने आकर सूचना दी कि जिस व्यक्ति की आप तलाश कर रहे हैं, वह अपने घर चमोली जाने के लिए तिब्बती मार्केट के पास शौचालय के सामने गाड़ी की तलाश कर रहा है। आप जल्दी करें तो वह पकड़ा जा सकता है। मुखबिर खास की सूचना पर यकीन कर पुलिस टीम द्वारा स्वयं को छिपते-छुपाते हुए तिब्बती मार्केट के पास सुलभ शौचालय के समीप परेड ग्राउंड से उक्त व्यक्ति को घेर-घोटकर पकड़ लिया जिससे नाम पता पूछा तो उसके द्वारा अपना नाम मोहित कुमार पुत्र महेश राम निवासी- सुनाऊ तल्ला, पोस्ट- कुलसारी, जनपद चमोली उम्र 24 वर्ष बताया। उक्त व्यक्ति की तलाशी ली गई तो पहनी पेंट की जेब से एक चैन पीली धातु की, एक पीली धातु का डिजाइनदार ब्रेसलेट, एक बिना नग की अंगूठी व पेंट की पिछली जेब से एक काले रंग का पर्स जिसमें एक आधार कार्ड, नरेन्द्र बंसल पुत्र जयनारायण का, एक अन्य आधार कार्ड अभियुक्त मोहित कुमार का और कुल ₹950 बरामद हुए।
मोहित कुमार के नाम से प्राप्त आधार कार्ड को वापस पकड़े गए व्यक्ति मोहित कुमार को ही वापस कर शेष बरामदा माल के बारे में पूछा तो अभियुक्त मोहित कुमार द्वारा बताया गया कि मैंने 04 फरवरी को नरेन्द्र बंसल नाम के व्यक्ति के घर 26/26 अरविंद मार्ग पर साफ-सफाई व खाना बनाने का काम शुरू किया व मैंने अगले दिन मालिक नरेन्द्र बंसल को कुछ सोने का सामान रखते हुए व सफाई करते हुए देखा। मुझे लालच आ गया। मैंने मौका पाकर शाम के समय अपने मालिक नरेन्द्र बंसल के बेडरूम से एक डिब्बी में सोने की चैन, एक ब्रेसलेट, एक बिना नग की सोने की अंगूठी व उनके पर्स से लगभग 6000 रुपये, एक आधार कार्ड अपने मालिक नरेन्द्र बंसल के नाम का था, उसे चुरा लिया तथा वहां से भागकर शिमला आ गया था। कुछ पैसे मुझसे खर्च हो गए हैं। मैं सामान बेच नहीं पाया। आज मैं घर जा रहा था कि आपने मुझे पकड़ लिया।
आरोपी शातिर किस्म का है जिसने घटना के बाद से कोई भी फोन प्रयोग नहीं किया। इस कारण अभियुक्त की लोकेशन नहीं मिल पा रही थी। उसके द्वारा केवल व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से संपर्क किया जाता था। अभियुक्त के विरुद्ध हिमाचल प्रदेश में पूर्व में दो मुकदमे पंजीकृत हैं जिसके आपराधिक इतिहास के संबंध में जानकारी ली जा रही है। अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जिसे माननीय न्यायालय द्वारा न्यायिक हिरासत में जिला कारागार सुद्धोवाला देहरादून भेजा गया।
अभियुक्त से बरामद माल
1- एक पीली धातु का डिजाइनदार ब्रेसलेट,
2- एक पीली धातु की चैन,
3- एक पीली धातु की बिना नग की अंगूठी
5- वादी श्री नरेंद्र बंसल का आधार कार्ड
पुलिस टीम
1- उ0नि0 ना0पु0 विनय शर्मा चौकी प्रभारी करनपुर कोतवाली डालनवाला
2- का0 1403 ना0पु0 गजेन्द्र सिंह कोतवाली डालनवाला देहरादून
3- का0 644 ना0पु0 सुनील कुमार- कोतवाली डालनवाला देहरादून
4- का0 किरन- एसओजी देहरादून (टेक्निकल टीम)
पुलिस ने इस घटना को देखते हुए सभी लोगो से अपील की और हिदायत दी कि वे जब कभी भी ऑनलाईन माध्यम से अथवा अन्य किसी माध्यम से घरेलू नौकर को रखते हैं तो तत्काल ही उसका पुलिस सत्यापन अवश्य करवा लें जिससे किसी भी अप्रिय घटना होने अथवा जनहानि होने से बचाव किया जा सके।