रायपुर पुलिस का नशे पर कड़ा प्रहार, ढाई लाख की कीमत की 25 ग्राम स्मैक के साथ पैडलर गिरफ्तार

देहरादून : रायपुर पुलिस ने नशे पर कड़ा प्रहार किया है. पुलिस ने ढाई लाख की कीमत की 25 ग्राम स्मैक के साथ एक पैडलर को गिरफ्तार किया. बता दें कि पूर्व मे भी स्मैक तस्करी मे आरोपी जेल जा चुका है।

देहरादून में थाना प्रभारियों को अभियान चलाकर अपने-अपने थाना क्षेत्र में नशा तस्करों के विरुद्द प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।उक्त निर्देश के तहत रायपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा सूचनातंत्र मजबूत करते हुये सूचना संकलन की गई। जिसके आधार पर पुलिस टीम को सूचना मिली की एक व्यक्ति विद्या विहार व नूर खेड़ा के आस पास नशे का कारोबार कर रहा है। नशा बेचने के लिये वह नशे के आदि व्यक्तियो को टारगेट करता है।

सूचना पर पुलिस टीम बीते दिन विद्याविहार रायपुर से एक पेडलर विकास साहनी पुत्र प्रमोद साहनी निवासी विद्या विहार नलखेड़ा उम्र 19 वर्ष, को 25 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। अन्तराष्ट्रिय मार्किट में उक्त स्मैक की कीमत 2,50,000 लाख रूपये आंकी गयी है।

अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध थाना रायपुर में धारा 8/21 NDPS act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। जिन्हें समय से माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा।

पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह टाइल्स लगाने का काम करता है और मुरादाबाद के एक व्यक्ति से स्मैक खरीदता है। स्मैक बेचकर अच्छी कमाई हो जाती है । वह विद्याविहार व नानूरखेड़ा व अन्य स्थानों में नशे के आदी लोगों को नशा बेचा करता था । वह पहले भी स्मैक बेचने के अपराध में जेल जा चुका है। कुछ दिन पहले उसकी लड़की का ऑपरेशन हुआ था जिसके लिए उसे कर्जा हो गया था। जेल से जमानत कराने में भी उसको कर्जा हो गया था। वह नशा भी करता है। कर्जा उतारने व अपने नशे की पूर्ति के लिए वह इस कारोबार को कर रहा था।

पूलिस टीम

1. अनिल जोशी क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी जनपद देहरादून।

2. So कुन्दन राम

3. SSI आशीष रावत

4. Si नवीन जोशी

5.हेड कांस्टेबल मुकेश

6. कांस्टेबल अजय

7.कांस्टेबल दीप प्रकाश

8.कांस्टेबल संतोष

9.कॉन्स्टेबल सौरभ वालिया

10.कॉन्स्टेबल धीरेंद्र

11.कॉन्स्टेबल प्रमोद

12. महिला कांस्टेबल शोभा सेमवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *