देहरादून : हिंडनबर्ग रिपोर्ट के ताजा खुलासे ने यह सिद्ध कर दिया है कि अडानी महाघोटाले में सेबी प्रमुख की संलिप्तता है और पूरे घोटाले को मोदी सरकार का संरक्षण है इसलिए इस महाघोटाले की जांच जेपीसी से करवाए जाने की मांग कांग्रेस व इंडिया गठबंधन कर रहा हैं किंतु मोदी सरकार जिस तरह जेपीसी की मांग नहीं मान रही है और पूरी भाजपा अदाणी के बचाव में उतर आई है इससे यह सिद्ध हो गया है कि यह घोटाला केंद्र सरकार की सह पर हो रहा हैयह बात आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि इतने खुलासे होने के बावजूद आज तक ईडी जो विपक्षी नेताओं पर केवल आरोप लग जाने पर कारवाही करती है उसने आज तक अडानी महाघोटाले पर दिखावे के लिए भी कोई कार्यवाही नहीं की। कहा कि केंद्र सरकार इस पूरे महाघोटाले की जांच संयुक्त संसदीय कमेटी से करावे व ईडी इस पूरे महाघोटाले का संज्ञान ले कर उचित कार्यवाही करे इस इन मांगों को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वाहन पर उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में आगामी 22 अगस्त को राज्य की राजधानी देहरादून में विशाल प्रदर्शन किया जाएगा।
सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि प्रातः साढ़े दस बजे पार्टी के राज्य के सभी पदाधिकारी, वरिष्ठ नेता जिनमें प्रदेश कार्यकारणी के सभी पदाधिकारी, समस्त जिला अध्यक्ष, सभी 2024 लोक सभा प्रत्याशी, 2022 के विधायक प्रत्याशी, प्रदेश के सभी फ्रंटल संगठनों और विभागों के अध्यक्ष व पदाधिकारी व सभी कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे। श्री धस्माना ने कहा कि केवल विधायकगण गैरसैण सत्र की वजह से प्रदर्शन की अनिवार्यता से मुक्त रहेंगे वे विधानसभा में इस संबंध में प्रतीकात्मक विरोध कर सकते हैं बाकी सभी लोगों का इस प्रदर्शन में रहना आवश्यक है।
सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि प्रदर्शन प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से शुरू हो कर राजपुर रोड, घंटाघर दर्शनलाल चौक से होता हुआ बुद्धा चौक और फिर ईडी कार्यालय पहुंचेगा।
2. सूर्यकांत धस्माना ने 13 अगस्त को देहरादून के आईएसबीटी अड्डे में नाबालिग बच्ची के साथ गैंग रेप की घटना को शर्मनाक बताते हुए प्रदेश में लाचार कानून व्यवस्था व राज्य में महिलाओं के खिलाफ बढ़ रही हिंसा बलात्कार व हत्याओं पर प्रदेश और केंद्र की भाजपा सरकारों पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि उत्तराखंड में महिलाओं के खिलाफ हिंसा बलात्कार व हत्याओं की बाड़ सी आ गई है । उन्होंने कहा कि कभी उधमसिंह नगर में महिला की हत्या तो कभी नर्स का रेप तो कभी बहादराबाद में नाबालिग के साथ भाजपा नेता के द्वारा बलात्कार और अब राजधानी के आईएसबीटी में नाबालिग बच्ची के साथ सामूहिक बलात्कार यह सिद्ध कर रहा है कि प्रदेश में कानून का डर अपराधियों के दिल दिमाग में रत्ती भर भी नहीं है। धस्माना ने कहा कि अंकिता भंडारी बलात्कार व हत्या कांड के बाद प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराधों की बाड़ आ गई क्योंकि इस प्रकार के अपराधियों को पता चल गया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था लचर है और खास तौर पर महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वालों के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं होता।
धस्माना ने कहा कि जब पुलिस चौकी के सामने आईएसबीटी में एक नाबालिग बच्ची के साथ बस के अंदर सामूहिक दुष्कर्म हो सकता है तो पूरे प्रदेश के दूर दराज के वीरान स्थानों पर महिला कैसे सुरक्षित रह सकती है यह कल्पना से परे है। कहा कि प्रदेश कांग्रेस इस मुद्दे पर राज्य में धराशाई पड़ी कानून व्यवस्था पर सड़क सौर सदन दोनों जगह सरकार को चैन से नहीं बैठने देगी। उन्होंने कहा कि आगामी गैरसैण विधानसभा सत्र में पार्टी के विधायक इस मुद्दे पर सरकार से जवाब मांगेंगे। पत्रकार वार्ता में प्रदेश कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी व प्रदेश प्रवक्ता श्री शीश पाल सिंह बिष्ट भी उपस्थित रहे।