Home / उत्तराखंड / देहरादून / कांग्रेस प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने संयुक्त निर्वाचन आयुक्त से की मुलाकात, सौंपा पत्र, किया ये अनुरोध

कांग्रेस प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने संयुक्त निर्वाचन आयुक्त से की मुलाकात, सौंपा पत्र, किया ये अनुरोध

देहरादून: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहर के निर्देश पर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार के निर्देश पर उनकी अनुपस्थिति में संयुक्त निर्वाचन आयुक्त से मुलाकात की और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का पत्र उन्हें सोपा ।प्रतिनिधिमंडल में श्रम प्रकोष्ठ के अध्यक्ष दिनेश कौशल आनंद सिंह पुंडीर राम गोपाल वर्मा और नवीन रावत सम्मिलित रहे।

कांग्रेस ने लिखा पत्र, किया अनुरोध

सेवा में

आयुक्त

उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयोग

देहरादून

विषयः उत्तराखंड में गतिमान त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में नगर निकाय चुनावों की मतदाता सूची में शामिल मतदाताओं को मतदान एवं नामांकन से रोके जाने बावत।

महोदय,

उपरोक्त विषय के क्रम में आपको अवगत कराना है कि राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में कई मतदाता ऐसे हैं जिनके नाम नगरीय मतदाताओं की सूची में शामिल हैं तथा वे विगत नगर निकाय चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। अब राज्य में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनावों में भी ऐसे लोगों द्वारा जिनके नाम दोनों मतदाता सूचियों में शामिल हैं, प्रतिभाग किया जा रहा है।

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अपने अंतिम आदेश संख्या 3348/रु०नि०आ०/2677/2019 दिनांक 10 दिसम्बर, 2019 को यथावत रखते हुए वर्तमान त्रि-स्तरीय चुनावों में ऐसे मतदाताओं के नामांकन को निरस्त करने एवं उन्हें मतदान से रोके जाने के आदेश दिये गये हैं।

वर्तमान में राज्य के कई क्षेत्रों से ऐसे लोगों द्वारा पंचायत चुनावों के लिए नामांकन किया जा रहा है जो उपरोक्त आदेशों की श्रेणी में आते हैं।

अतः आपसे आग्रह है कि उत्तराखंड पंचायत राज अधिनियम-2016 (संशोधित) व जनप्रतिनिधि अधिनियम 1951 के प्रावधानों के तहत त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में राज्य निर्वाचन आयोग के अंतिम आदेश संख्या 3348/रा०नि०आ०/2677/2019 दिनांक 10 दिसम्बर, 2019 का अनुपालन कढाई से सुनिश्चित कराया जाय।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *