देहरादून : दिल्ली में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 के सफल “कर्टेन रेजर” कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज वापस देहरादून लौटे।
वहीं सीएम धामी के दिल्ली से देहरादून आगमन पर देहरादून के नवनियुक्त एसएसपी अजय सिंह ने जीटीसी हेलीपैड पर पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया।
बता दें कि देहरादून के नवनियुक्त एसएसपी अजय सिंह ने आज कार्य भार ग्रहण कर लिया है। इसके बाद एसएसपी पत्रकारों से भी रुबरु हुए और उन्होंने देहरादून जिले में क्या कुछ उनकी प्राथमिकताएं हैं वो बताई।