उत्तराखंड वाले सावधान रहें, कहीं आपके साथ भी ना हो जाए ऐसी ठगी, बेटे के एक्सीडेंट की सूचना‌ देकर ठग लिए 6 लाख 40 हजार

देहरादून के वसंत विहार थाना क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया है जो की हैरान कर देने वाला है। इससे सबको सबक लेने की जरूरत है। वरना आपको भी बड़ी चपत लग सकती है। किसी भी फोन कॉल को जब तक वेरीफाई न कर ले तब तक ना ही पैसे भेजे और ना ही किसी भी लिंक पर क्लिक करें।

दरअसल एक अज्ञात साइबर ठग ने पीड़ित को फोन करके उनके बेटे द्वारा किसी का एक्सीडेंट कर देने की सूचना‌ दी और सेटलमेंट के लिए वह पैसे दें। व्हाट्सएप कल के जरिए उनके बेटे की आवाज में बात भी की गई। इस पूरे मामले में एसपी सिटी सरिता डोभाल ने जानकारी देते हुए बताया कि अज्ञात द्वारा फोन कर बेटे के एक्सीडेंट की झूठी सूचना देकर और सेटलमेंट के नाम पर 6 लाख 40 हजार रुपये की ठगी की गयी। वहीं पीड़ित ने साइबर थाना पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया है।

ववही साइबर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है कि आखिर यह व्यक्ति कहां का रहने वाला है और किस व्हाट्सएप नंबर से फोन किया था। साथ ही यह भी जांच का विषय है क्या पीडित का बेटा भी ठग के साथ शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *