हरिद्वार का चार्ज संभालने से पहले IPS प्रमेन्द्र डोबाल ने माँ गंगा की पूजा अर्चना कर लिया आशीर्वाद

हरिद्वार : आज पुलिस कार्यालय में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल द्वारा पदभार ग्रहण कर लिया गया है। इस अवसर पर उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। आपको बता दें कि दो दिन पूर्व ही उत्तराखण्ड शासन द्वारा आठ पुलिस अफसरों के तबादले किए गए थे, जिसमें चमोली जिले में सेवाएं दे चुके प्रमेंद्र डोभाल को अब हरिद्वार जिले की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को महत्तवपूर्ण ज़िम्मेदारी दी गई है।

वहीं आज प्रमेन्द्र डोभाल द्वारा पदभार ग्रहण कर लिया गया है, पदभार ग्रहण करते हुए मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि हरिद्वार जिले में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के साथ ही पीड़ितों को न्याय दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। चमोली जिले में पुलिस अधीक्षक के पदभार से रिलीव होकर हरिद्वार पहुंचे आईपीएस प्रमेन्द्र डोभाल सर्वप्रथम हरकी पौड़ी मां गंगा तट पर, जहां उन्होंने मां गंगा की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

उसके उपरान्त आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार का विधिवत पदभार ग्रहण किया गया। इस दौरान डोभाल द्वारा पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं ऑफशियल स्टाफ से मुलाकात कर आवश्यक जानकारी ली।

 

पुलिस स्टाफ से बातचीत करते हुए नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा कानून व्यवस्था को बेहतर बनाना एवं पीडितों को न्याय दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। इसी के साथ ही महिला एवं बच्चों सम्बंधी अपराधों पर रिस्पांस टाइम को बेहतर बनाकर पीड़ित की मदद करने के लिए सभी से सहयोग की अपेक्षा की। आपको बता दें कि जनपद चमोली में इनके द्वारा बेहतर सेवाएं प्रदान की गई है, जिसमें इनके द्वारा नशे के विरुद्ध कई बड़ी कामयाबी हासिल की गई हैं। नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल ने हरिद्वार की सम्मानित जनता से भी अपील करते हुए कहा कि कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने में पुलिस का सहयोग करें। इस अवसर पर हरिद्वार जिले तमाम अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *