देहरादून : घर में नौकर और नौकरानी रखने वाले सावधान, कहीं आपको भी ना बुलानी पड़ जाए पुलिस, जरूर पढ़े

अगर आप भी घर में नौकर या नौकरानी रखने जा रहे हैं तो इस खबर को जरूर पढ़ें। कहीं ऐसा ना हो कि आपका ही नौकर नौकरानी का घर साफ कर दे जी हां ताजा मामला देहरादून के डालने वाला थाना क्षेत्र का है जहां एक घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया इस चोरी की घटना में पुलिस ने घर की नौकरानी समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया।

अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की गयी नगदी, घड़ी व चोरी के पैसों से फाइनेंस कराई गई मोटर साइकिल भी बरामद की।

दरअसल 10 सितम्बर को वादी डॉ0 ओम प्रकाश कुलश्रेष्ठ पुत्र स्व0 श्री रमन लाल निवासी- 76/131, लेन नं0 6, साकेत कालोनी, देहरादून ने थाना डालनवाला पर आकर तहरीर दीकि उनके घर पर काम करने वाली महिला प्रमिला चौधरी ने उनके घरसे 1,35,000 रुपये नकद, घड़ी आदि सामान चोरी कर ली, जिस पर थाना डालनवाला पर तत्काल मुकदमा पंजीकृत किया गया।

घटना के अनावरण के लिए देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने प्रभारी निरीक्षक डालनवाला को आवश्यक निर्देश देते हुए पुलिस टीम गठित की गई। गठित पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कंगाले गये और पूछताछ की गयी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी प्रमिला और उसके सहयोगी विकास क्षेत्री को वादी के घर से चुराई गयी नगदी, घड़ी व चोरी के पैसों से खरीदी गई एक TVS राइडर मोटर साइकिल बिना नम्बर प्लेट के साथ बीते गिरफ्तार किया।

आरोपियों के पास से कुल 45,000- रुपये नकद बरामद हुये। चोरी के पैसों में से शेष रुपये उनके द्वारा TVS राइडर मोटर साइकिल को फाईनेंस कराने में खर्च किये है। अभियुक्त गण को आज मा० न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

नाम पता अभियुक्त

1- प्रमिला चौधरी उर्फ सोनम पत्नी राकेश चौधरी, निवासी- 109, यमुना कालोनी, थाना कैन्ट, जनपद देहरादून, उम्र -30 वर्ष,

2- विकास क्षेत्री पुत्र तमस क्षेत्री, निवासी- कल्ली बस्ती, निकट हिल व्यू अपार्टमेन्ट, सहस्त्रधारा रोड, थाना रायपुर, जनपद- देहरादून, उम्र -25 वर्ष।

बरामदगी का विवरण

(1) कुल 45,000/- रुपये नकद,

(2) एक घड़ी,

(3) एक TVS राइडर मोटर साइकिल बिना नम्बर प्लेट रंग काला

पुलिस टीम

1- उ0नि0 कुसुम पुरोहित, चौकी प्रभारी नालापानी

2- का0 1403 ना0पु0 गजेन्द्र सिंह,

3- का0 1725 ना0पु0 रंजीत राणा,

4- का0 1609 ना0पु0 अमित राणा,

5- का0 किरण (एसओजी देहरादून)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *