देहरादून से बड़ी खबर : लालपुल के नीचे मिला था युवक का शव, हत्या का मुकदमा दर्ज, SSP ने टीमें की गठित

देहरादून : पटेल नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत लालपुल के नीचे एक अज्ञात व्यक्ति का शव 30 सितंबर को मिला था जिसकी जानकारी बाजार चौकी पुलिस को दी गई थी। वहीं अब परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है।

वहीं पूरे मामले में एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि 30 सितंबर को एक व्यक्ति का शव लालपुल के नीचे मिला था। शव काफी पुराना प्रतीत हो रहा था।  कल इस घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए तहरीर दी है।पुलिस ने 302 के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। एसएसपी ने बताया कि पूरे मामले की जांच के लिए कि आखिर यह हत्या है या किसी अन्य कारण से मृतक की मौत हुई है इसकी जांच के लिए टीम में गठित कर दी गई है।

बता दें कि 30 सितंबर को चौकी प्रभारी बाजार को सूचना मिली थी कि लालपुल के नीचे चमनपुरी में बिंदाल नदी में एक मानव शव संदिग्ध परिस्थितियों में पडा हुआ है, जिस सूचना पर चौकी प्रभारी बाजार मय पुलिस टीम के घटनास्थल चमनपुरी लाल पुल के नीचे पहुंचे, जहां नदी में पानी में एक अज्ञात पुरुष का शव पडा हुआ मिला, जिसकी उम्र तकरीबन 25-30 वर्ष थी।

जांच करने पर यह भी आशंका जाहिर की गई कि यह शव करीबन 6 से 7 दिन पुराना है। घटनास्थल की वीडियो ग्राफी व फोटोग्राफी की गयी, अज्ञात शव की शिनाख्त के लिए पुलिस ने जनपद के सभी थानों व आस-पास के जनपदो में शव की शिनाख्त सम्बन्धी पम्पलेट व्हट्सअप के माध्यम से भेजे और शव को शिनाख्त के लिए सुरक्षित मोर्चरी में रखवाया गया।

मृतक की शिनाख्त 02 दिन बाद उसके बडे भाई राम चन्द्र द्वारा शिव कुमार, थाना कमलरौली अमेठी, उत्तर प्रदेश हाल पता पटेलनगर, देहरादून के रुप मे की गई। शव को बाद पंचायतनामा/पोस्टमार्टम की कार्यवाही कर परिजनो के सुपुर्द किया गया।

10 अक्टूबर को मृतक के बडे भाई रामचन्द्र ने अपने भाई शिव कुमार उर्फ बब्लू की हत्या की आशंका जाहिर की और


एक लिखित तहरीर थाना पटेलनगर पर दी गई, जिसमे उसने किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपने भाई की हत्या किये जाने सम्बन्धित तथ्य अंकित किये गये। उक्त तहरीर के आधार पर थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0 – 584/2023 धारा 302/201 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया, जिसमें विवेचना प्रचलित है। घटना का अनावरण हेतु थाना स्तर पर अलग-अलग पुलिस टीमें गठित कर अनावरण के प्रयास किये जा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *