देहरादून- बीते दिन केंद्रीय वन मंत्रालय की ओर से लैब टेक्नीशियन का पेपर आयोजित किया गया था। उत्तराखंड में भी कई केंद्रों में यह परीक्षा आयोजित की गई थी। इस बीच कोतवाली नगर के टैगोर विला स्थित चिल्ड्रन एकेडमी केंद्र में अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए दो युवक नकल करते हुए पाए गए। दोनों को गिरफ्तार किया गया।
वहीं जिस एजेंसी द्वारा पेपर आयोजित कराया जा रहा था उसकी शिकायत पर दोनों अभ्यर्थियों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसपी सिटी में जानकारी देते हुए बताया कि एक युवक फोन से नकल करता पाया गया तो दूसरा पर्ची से। जब नकद पर्ची से नकल कर रहे युवक की पर्ची छीनने की कोशिश की गई तो युवक पर्ची चबा गया। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।