Home / बड़ी खबर / उत्तराखंड : हत्यारे बेटे का भाजपा नेता पिता बोला- हम जिम्मेदार लोग हैं, अब बेटा अंकिता की हत्या के मामले में गिरफ्तार

उत्तराखंड : हत्यारे बेटे का भाजपा नेता पिता बोला- हम जिम्मेदार लोग हैं, अब बेटा अंकिता की हत्या के मामले में गिरफ्तार

ऋषिकेश अंकिता भंडारी को भाजपा नेता के बेटे समेत युवकों ने मौत के घाट उतार दिया और चीला बैराज में फेंक दिया जिसके बाद लगातार पुलिस बैराज में अंकिता के शव को ढूंढ रही है।

आखिर उस मासूम बेटी का क्या कसूर था। सिर्फ इतना कि वह अपने गरीब पिता की मदद करना चाहती थी तो वहीं दूसरी ओर भाजपा नेता का कहना है कि वह इज्जत दार खानदान का है और जिम्मेदार लोग हैं। उनका बेटा कहीं फरार नहीं हुआ है और ना ही उसने कुछ किया है लेकिन अब पुलिस ने दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया है।

वहीं इस खबर से पूरे उत्तराखंड में हड़कंप मच गया है और लोगों में उबाल है. अंकिता के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। इस मामले में डीजीपी अशोक कुमार ने बयान दिया है कि भाजपा नेता का बेटा पुलकित आर्य को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है और लक्ष्मण झूला पुलिस निष्पक्ष होकर जांच कर रही है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

आपको बता दें कि जब मामला उछला तो पुलकित आर्य के पिता भाजपा नेता अपनी रिसॉर्ट में पहुंचे थे और उन्हें साफ तौर पर कहा था कि वह जिम्मेदार और इज्जतदार लोग हैं और उन्होंने अपने बेटे के इन आरोपों को खारिज किया था। लेकिन अब बेटे के साथ में शामिल होने के बाद उनकी क्या प्रतिक्रिया रहती है इसका लोगों को इंतजार है.

Tagged:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *