Home / उत्तराखंड / देहरादून / दून पुलिस ने अल्प समय में 5 बंग्लादेशी नागरिकों को एक साथ किया डिपोर्ट, BSF के साथ मिलकर बंग्लादेशी नागरिकों को बंग्लादेश बार्डर में बंग्लादेशी एजेंसी के किया सुपुर्द

दून पुलिस ने अल्प समय में 5 बंग्लादेशी नागरिकों को एक साथ किया डिपोर्ट, BSF के साथ मिलकर बंग्लादेशी नागरिकों को बंग्लादेश बार्डर में बंग्लादेशी एजेंसी के किया सुपुर्द

देहरादून एसएसपी अजय सिंह के आदेश देहरादून के निर्देशों पर दून पुलिस ने अल्प समय में 05 बंग्लादेशी नागरिकों को एक साथ डिपोर्ट किया। दून पुलिस ने बीएसएफ के साथ मिलकर बंग्लादेशी नागरिको को बंग्लादेश बार्डर में बंग्लादेशी एजेंसी के सुपुर्द किया।

देहरादून पुलिस द्वारा चलाये जा रहे सत्यापन अभियान के दौरान पूर्व में पटेलनगर क्षेत्र से देहरादून पुलिस और एसटीएफ, उत्तराखण्ड की संयुक्त कार्यवाही में 5 बांग्लादेशी नागरिक पकड़े गए। जो अवैध रूप से निवास कर रहे थे। भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुक्रम में पांचो बांग्लादेशी नागरिकों को बंग्लादेश डिपोर्ट को किया गया।

आपको बता दें कि 20/21 मई को सत्यापन अभियान के दौरान देहरादून पुलिस व एसटीएफ, उत्तराखण्ड द्वारा की गई संयुक्त कार्रवाई के दौरान थाना पटेलनगर क्षेत्र से पांच(चार महिला एक पुरुष) संदिग्ध बांग्लादेशी निवासियों को हिरासत में लिया गया था, जिनसे संयुक्त सघन पूछताछ के दौरान उक्त पांचो व्यक्तियों के बांग्लादेशी नागरिक होने के पर्याप्त साक्ष्य प्राप्त होने पर पांचो बांग्लादेशी नागरिकों को भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुक्रम में देहरादून पुलिस द्वारा नियमानुसार उदवासित करने की करवाई की जा रही थी।

उपरोक्त प्रकरण मे देहरादून एसएसपी द्वारा अवैध रूप से भारत में निवास कर रहे उक्त बंग्लादशी नागरिको को भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुक्रम में नियमानुसार उदवासित करने के लिएपुलिस टीम का गठन किया गया। देहरादून पुलिस द्वारा लगातार बीएसएफ के उच्चाधिकारियों से सम्पर्क/समन्वय स्थापित करते हुए भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशो के क्रम में अल्प अवधि में ही 10 जून को बीएसएफ के माध्यम से बंग्लादेश बार्डर में उक्त 05 बंग्लादेशी नागरिको को बंग्लादेशी एजेन्सी के सुपुर्द किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *