अंकिता हत्याकांड से जुड़ी बड़ी अपडेट, SIT ने तैयार की 500 पन्नों की चार्जशीट, इतने गवाहों के बयान दर्ज

एंकर-बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड के मामले में एसआईटी आज चार्जशीट दाखिल करने जा रही है, और SIT ने मामले की चार्जशीट को पीओ ऑफिस भेजा जो सम्भवतः सोमवार को दाखिल की जाएगी।

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर भी मुर्गेशन ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि 500 पन्नो की चार्जशीट में 100 गवाहों के बयानों को दर्ज किया गया है।

पूरे मामले में SIT को तीन मोबाइल मिले थे जिनमे से आरोपी अंकित, और सौरभ का था वहीं एक अंकित का मोबाइल भी परीक्षण के लिए चंडीगढ़ FSL भेजा गया था जिसकी जांच रिपोर्ट भी चार्जशीट में शामिल है लेकिन आजतक SIT को अंकिता और पुलकित का दूसरा मोबाइल नही मिल पाया।

साथ ही जानकारी देते हुये कहा कि पूरे मामले की जांच हो चुकी है जो जांच बाकी है उसकी एसआईटी आगे भी जांच करती रहेगी।

डीआईजी लॉ एंड ऑर्डर पी रेणुका देवी की निगरानी में एसआईटी जांच कर रही है । उनका कहना है कि सभी साक्ष्यों को कलेक्ट कर लिया गया है फिलहाल अभी इस पूरे मामले में कुछ साक्ष्य बाकी है जिनकी जांच की जा रही है। और कोर्ट से नार्को की परमिशन मिलने के बाद उसकी रिपोर्ट को एडिशनल चार्जशीट के साथ भेजी जाएगी।

आपको बता दें कि आरोपियों के खिलाफ 302 201 120 बी 354 के साथ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत आरोप पत्र दाखिल किया जा रहा है।

बाइट-वी मुर्गेशन एडीजी लॉन आर्डर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *