मौसम विभाग ने एक बार फिर से उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है जिसको देखते हुए इन जिले के लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। बात करें देहरादून की तो देहरादून में अभी भी मौसम सुहाना बना हुआ है बारिश के आसार हैं।
बता दें कि मौसम विभाग ने उत्तराखंड के हरिद्वार, उत्तरकाशी , टिहरी, रुद्रप्रयाग और चमोली जनपदों के कुछ स्थानों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. साथ ही कुछ स्थानों पर बारिश की बौछारें पड़ने का अंदेशा जताया है.
मौसम विभाग ने देहरादून,नैनीताल जिलों में आकाशीय बिजली चमकने और गरज के साथ भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है.वहीं इसके अलावा पौड़ी, बागेश्वर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, चंपावत और उधम सिंह नगर में गरज व आकाशीय बिजली चमकने के साथ भारी बारिश का अंदेशा जताया है।