साढे 15 लाख रूपये की 153.02 ग्राम स्मैक के साथ 2 शातिर तस्कर गिरफ्तार, SSP ने कहा- नहीं बचेगा कोई भी नशा तस्कर

देहरादून : नये साल पर एसएसपी की नशे के विरूद्ध सटीक रणनीति काम आ रही है। पुलिस‌ ने लगभग साढे 15 लाख रूपये की 153.02 ग्रा0 अवैध स्मैक के साथ 02 शातिर अवैध नशा तस्करो को कोतवाली कैण्ट पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा।

बता दें कि फ्री देवभूमि 2025 के विजन को साकार किये जाने के क्रम में दून पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

देहरादून एसएसपी का‌ कहना है कि देवभूमि को नशे की गर्त में भेजने की‌ कोशिश‌‌ करने वाले नशा तस्करो को दून पुलिस द्वारा किसी भी दशा में नहीं बख्शा जायेगा, नशा तस्करों के विरूद्ध लगातार ठोस कार्यवाही की जा रही है।

मुख्यमंत्री द्वारा “उत्तराखण्ड राज्य को ड्रग्स फ्री” किये जाने की परिकल्पना को साकार किये जाने के क्रम मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशा पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।  इसमें देहरादून की कैंट पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है।

कैंट पुलिस ने थाना डोईवाला से सहयोग प्राप्त कर मुखबिर की सूचना के आधार पर बीते दिन को वआहन चैकिंग के दौरान टोल प्लाजा लच्छीवाला, डोईवाला के पास से एक इरिटिगा कार को रोककर चैक किया तो कार में सवार आरोपी 01-आशु 02-विशाल चौहान से 153.02 ग्राम अवैध स्मैक की तस्करी करते हुए स्मैक बरामद होने पर नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0-403/23 धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट बनाम आशु आदि पंजीकृत किया गया। आरोपीयों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। अभियुक्तो को समय से मां0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

विवरण गिरफ्तार अभियुक्तगण:
(1) आशु पुत्र स्व0 रतनलाल निवासी 682 डाकरा गढी कैन्ट देहरादून उम्र-40 वर्ष
(2) विशाल चौहान पुत्र स्व0 चन्द्रभान निवासी 249/2 कांवली रोड गांधीग्राम कोतवाली नगर देहरादून हालः- डाकरा गढी कैन्ट देहरादून उम्र 28 वर्ष

बरामदगी:
(1) अभि0 आशु उपरोक्त से 102 ग्राम अवैध स्मैक बरामद
(2) अभि0 विशाल चौहान उपरोक्त से 51.02 ग्राम अवैध स्मैक बरामद
(3) स्मैक तस्करी मे प्रयुक्त वाहन: यू0के0-07-टीडी-3149

पुलिस टीम
01- व0उ0नि0 सन्दीप कुमार- थाना कैन्ट
02- कानि0 563 मनोज कुमार- थाना कैन्ट
03- म0का0 प्रिया चौहान- थाना कैन्ट
04- उ0नि0 सुमित चौधरी(विवेचक)- कोतवाली डोईवाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *